हरदोई में शनिवार को कोहरे की चादर के बीच सीएसएन पीजी कॉलेज परिसर में शहनाई व बैंडबाजों की धुन के बीच गायत्री व वैदिक मंत्र गूंजने लगे। सूर्य भगवान भी बादलों की ओट से निकले और दांपत्य जीवन में प्रवेश कर रहे 885 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कॉलेज सांप्रदायिक सौहार्द्र का गवाह बना। 848 जोड़ोंं ने वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ जीवनसाथी बनने का संकल्प लिया। 37 जोड़ों ने एक-दूजे को कुबूल किया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में चयनित जोड़ों की समारोह में शादी कराई गईं। आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, सांसद जय प्रकाश रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, डीएम मंगला प्रसाद सिंह, एसपी केसी गोस्वामी ने पूजन-अचर्न के साथ समारोह का शुभारंभ किया। अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने नवदंपत्तियों को श्रीरामचरित मानस की चौपाई से आशीर्वाद दिया। सांसद ने कहा कि 885 जोड़ों ने नए जीवन में प्रवेश किया है।
डीएम एमपी सिंह ने कहा कि जोड़ों को 16 प्रकार की सामग्री दी गई है। वधु के खातों में 35 हजार के हिसाब से रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। आयोजन पर सरकार ने 4.51 करोड़ से अधिक खर्च किया है। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट डीके श्रीवास्तव ने आभार जताया। गायत्री परिजन अतुल कपूर की टोली ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई। काजी कारी मो. कलम अशरफी व मौलाना इस्माइल ने निकाह की रस्म पूरी कराई। पीके वर्मा, त्रिपुरेश मिश्रा, श्यामू त्रिवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी, एसडीएम स्वाती शुक्ला, डीएसटीओ रामप्रकाश, डीडीएजी डॉ. नंदकिशोर सहित अधिकारी मौजूद रहे।