शादी के 40 दिन बाद विवाहिता की मौत, पिता बोले- दामाद करता था मारपीट

मड़ियांव में विवाह के 40 दिन बाद महिला की संदिग्ध मौत हो गई। पति का कहना है कि नेहा वर्मा 30 वर्ष ने फांसी लगाई। उसको फंदे से नीचे उतारने के बाद केजीएमयू लाए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पिता ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज़ कराया है।

त्रिवेणी नगर में रहने वाले हीरालाल वर्मा इलाहाबाद बैंक से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि बेटी नेहा वर्मा का विवाह मड़ियांव के फैजुल्लागंज प्रीति नगर निवासी सुशांत गुप्ता से की थी। शनिवार की रात उन्हें पता चला कि बेटी ने फांसी लगा ली है और ट्रॉमा सेंटर में उसकी मौत हो गई।

हीरालाल की मानें तो सुशांत ने शादी के बाद से नेहा से झगड़ा शुरू कर दिया था। वह उससे मारपीट करता था। रात में उसने सूचना दी कि नेहा ने फांसी लगा ली है। बिना पुलिस को सूचना दिए ही वह उसको लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा था। सुशांत नेशनल डिग्री कॉलेज में संविदा पर अध्यापक है।

हीरालाल ने बताया कि सुशांत घर आया था। उनकी पत्नी श्री देवी से मिला था। कई बार इंकार करने पर उन्होंने शादी की मंजूरी दे दी। हीरालाल का आरोप है कि सुशांत ने नेहा की हत्या करने के बाद सुसाइड का रूप देने की कोशिश की। हत्या के बाद उसका शव फंदे पर लटका दिया।
घर वालों की मानें तो सुशांत काफी शक्की मिजाज का है। शादी के बाद से ही उसने नेहा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वह उसे घर से निकलने नहीं देता था। यहां तक वह उसे मायके भी नहीं जाने देता। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कावाई की जाएगी।