देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 60 फीसद से अधिक है। इस बीच देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 34,956 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 687 लोगों की जान भी गई है। इस तरह अब देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 25,602 हो गई है। इस बीच सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी करने के लिए चर्चित कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर संतुष्टि जताई है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और पश्चिम बंगाल की सरकारों ने कड़े निर्णय लिए हैं। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है- ‘कड़े निर्णय, मप्र व राजस्थान में कोरोना से लड़ाई के लिए कड़े निर्णय लिए ही गए हैं, झारखंड में कोशिश जारी है। बंगाल में करोनी के ख़िलाफ़ लड़ाई की लंबी कार्ययोजना पर काम चल रहा है। बिहार में तो एक बार फिर कोरोना से संयुक्त-लड़ाई के अब बस कुछ ही महीने बाकी हैं, और बताओ, क्या करें?’
देश के कई राज्यों ने इस बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोना पर काबू पाने के लिए फिर से अपने शहरों को लॉकडाउन करना शुरू कर दिया है।
राहत की बात यह है कि देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगभग 60 फीसद से अधिक है जबकि मृत्यु दर सिर्फ 2.55 फीसद है। यह भारत के लिए बेहतर है।
कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या भी भारत में विश्व की तुलना में काफी कम है और वैश्विक औसत 73 मौतें प्रति 10 लाख की तुलना में भारत का आंकड़ा मात्र 17.2 व्यक्ति है।
ब्रिटेन में यह आंकड़ा 660, स्पेन में 607, अमेरिका में 406, ब्राजील में 336 और मैक्सिको में 269 व्यक्ति प्रति 10 लाख है।
दुनिया में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना संक्रमितों का औसत 1638 व्यक्ति हैं जबकि भारत में यह 637 है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि देश में अब कोरोना वायरस रिकवरी रेट 63.25 फीसदी हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के ज्यादातर मामले मामूली लक्षण वाले हैं। मात्र 0.32 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 3 फीसदी से भी कम मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है।