गैंगस्टर्स से मिलती हैं पंजाब के कई सिंगर्स को धमकियां : मीका सिंह

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया। बॉलीवुड से लेकर पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए यह एक सदमे की तरह था। सिद्धू मूसेवाला को गैंगस्टर्स से धमकियां मिल रही थीं। उनकी मौत के बाद पंजाब के दूसरे कई सिंगर्स को भी धमकियां मिलने की खबरें हैं। दूसरी तरफ सिंगर मीका सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीका ने गैंगस्टर्स की ओर से सेलिब्रिटीज को मिलने वाली धमकियों को लेकर चिंता जताई।मीका इन दिनों जोधपुर में है जहां उनके शो ‘मीका दी वोटी’ की शूटिंग में चल रही है। उन्होंने कहा, ‘इस दुखद घटना के बारे में सुनकर हमारी इंडस्ट्री से हर कोई हैरान है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि केवल सिद्धू को धमकियां नहीं मिल रही थीं बल्कि कई पंजाबी सिंगर्स गिप्पी गरेवाल और मनकीरत औलख सहित अन्य पंजाबी सिंगर्स को धमकियां मिली हैं। यह घटना से हम सभी के लिए सतर्क होने की जरूरत है।‘

मीका ने आगे कहा, ‘वे पैसे की मांग करते हैं और जो पैसे दे देता है वो ठीक नहीं तो दूसरों को वो इसी तरह चेतावनी देते हैं। पंजाब में गायकों को अक्सर गैंगस्टर्स से ऐसी धमकियां मिलती हैं। बहुत सारे लोग परेशान हैं। जैसे ही आप हिट होते हैं, फिर शो चलने शुरू हो जाते हैं, धमकियां आनी शुरू हो जाती हैं। पहले हम मुंबई में अंडरवर्ल्ड के बारे में सुनते थे और अब अंडरवर्ल्ड पंजाब में शुरू हो गया है जो बहुत ही गलत संदेश है। कल को सेलिब्रिटीज शूटिंग या शो के लिए पंजाब आना बंद कर देंगे।‘
मूसेवाला से मीका की आखिरी बातचीत मई में हुई थी। उन्होंने बताया, ‘वह मुंबई में मुझसे मिलने आया था और खुश था कि उसने हवाई अड्डे से मेरे घर तक अकेले यात्रा की। मैंने उसे 4-5 साल पहले एक अवॉर्ड दिया था और मैं उससे लंदन में मिला था। उसने मुझसे पूछा था कि मैं इस तरह की धमकियों से कैसे निपटता हूं… अब मुझे बुरा लगता है कि मैंने उसे मुंबई में शिफ्ट होने के लिए नहीं कहा।‘
मीका ने बताया कि पिछले 6 साल से गैंगस्टर्स सक्रिय हुए हैं। वह कहते हैं, ‘उससे पहले सब अच्छा था। सबकुछ आराम से होता था। अब ऐसा नहीं है। गैगस्टर्स नेक्सस चल रहा है पंजाब, राजस्थान, बिहार और यूपी में। स्टार्स आसान निशाना होते हैं।असल में कलाकार उन्हें पैसे देते हैं। उदाहरण के लिए हाल ही में गिप्पी की फिल्म बड़ी हिट हुई और उसे उसके बाद धमकी मिलने लगी और उसकी सुरक्षा कड़ी हो गई। लेकिन हमें इन लोगों को पकड़ने की जरूरत है।‘