यूपी में कई जनपदों के बसपा के कई प्रमुख नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

श्री अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई है कि इन साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। बसपा से आए साथियों ने श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए सन् 2027 के विधानसभा चुनाव पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। रामपुर के श्री सुरेन्द्र सिंह सागर सुश्री मायावती जी के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री रहे थे। वे उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रभारी तथा मिलक सुरक्षित क्षेत्र से प्रत्याशी रहे। उनके साथ मौलाना फुरकान राजा, नावेद हुसेन कुरैशी, जीतेन्द्र बाबू सागर, अशोक सागर, रामबृक्ष पाल, सतीश दिवाकर, राकेश पला, रिजवान अली, डॉ0 मकतूब अली, फिरासत अली, जगदीश पाल, नदीम अंसारी, अंकुर सागर तथा मनोज पाण्डेय ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनके अतिरिक्त सहारनपुर के श्री अब्दुल मन्नान खां एवं मोहम्मद अशरफ, मैनपुरी के डॉ0 राजपाल एवं श्री शिवम शाक्य, आगरा के डॉ0 सूनो, श्री अनुज कुमार एवं श्री वंशराज सेंगर ने भी बसपा की सदस्यता छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।