मनोज बाजपेयी ने रिलीज़ से पहले लिखा इमोशनल नोट- ‘हम में से कोई ऐसा नहीं, जिसने…’

अमेज़न प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ द फैमिली मैन का दूसरा सीज़न आज (3 जून) मध्यरात्रि को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा। लगभग डेढ़ साल से अधिक इंतज़ार के बाद दूसरा सीज़न रिलीज़ किया जा रहा है। दूसरे सीज़न का दर्शकों को शिद्दत से इंतज़ार था, जो आज रात को ख़त्म हो जाएगा। सीरीज़ के आने से पहले शो में श्रीकांत तिवारी का मुख्य किरदार निभाने वाले मनोज बाजपेयी ने एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया के ज़रिए साझा किया है।

मनोज ने लिखा- आख़िरकार, दिन आ ही गया… हर फ़िल्मकार के पास कहने के लिए एक कहानी होती है। हर प्रोजेक्ट के अपनी ऊंच-नीच होती है। हमारे लिए, द फैमिली मैन सीज़न 2 सबसे चुनौतीपूर्ण साबित हुआ है। यह हम सभी के लिए बेहद मुश्किल वक़्त है। हम में से ऐसा कोई नहीं है, जिसे नुक़सान या कष्ट ना हुआ है। एक तरफ़ हम ज़िंदगी खोने का अफ़सोस मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ हम फ्रंटलाइन वर्कर्स के हीरो सदृश्य कार्यों और साहस के लिए शुक्रगुज़ार हैं, जो इन विषम परिस्थितियों में अनथक काम कर रहे हैं।
हम सभी के लिए सकारात्मक और आशावादी रहना सबसे मुश्किल रहा है। जिस चीज़ की वजह से हम सब चलते रहे, वो है आप सबसे मिलने वाला निरंतर प्यार और प्रशंसा का प्रवाह (और नियमित दबाव भी)। एक पैनडेमिक और दो लॉकडाउन में काम करते हुए, हम अपनी ज़बरदस्त स्टार कास्ट, क्रू और प्राइम वीडियो टीम के ऋणी हैं, जो इस दौरान साथ बने रहे।
सीज़न 2 मध्यरात्रि को आ जाएगा और एक बात बिल्कुल साफ़ है- द फैमिली मैन अब आप दर्शकों और इसके फैंस की है। हमें जो भी प्यार मिल रहा है, उसके लिए सदैव आभारी हैं।
बता दें, द फैमिली मैन 2 को सुपर्ण एस वर्मा ने निर्देशित किया है, जबकि राज एंड डीके निर्माता हैं। मनोज बाजपेयी के साथ शारिब हाशमी और सनी हिंदूजा मुख्य किरदारों में हैं। सामंथा अक्कीनेनी एक रिबेल संगठन की सोल्जर के किरदार में हैं, जो दूसरे सीज़न का मुख्य नेगेटिव किरदार है।