मण्डलायुक्त आजमगढ़ ने की धान खरीद की समीक्षा


आज़मगढ़ : मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने मण्डल के जनपदों में धान खरीद की प्रगति समीक्षा के दौरान कतिपय क्रय केन्द्रों पर उठान की स्थिति ठीक नहीं मिलने पर सम्बन्धित क्रय एजेन्सियों को तत्काल इस ओर विशेष ध्यान देकर उठान में आ रही समस्याओं का सम्यक निराकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने शुक्रवार को देर सायं अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में पाया कि मण्डल के जनपदों में धान क्रय हेतु विभिन्न क्रय एजेन्सियों के कुल 204 केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिसमें आज़मगढ़ में 69, मऊ में 57 एवं 78 केन्द्र स्थापित हैं। इनमें से आज़मगढ़ में खाद्य विभाग के 20, पीसीएफ के 43, एग्रो के 4, एफसीआई के 2, मऊ में खाद्य विभाग के 9, पीसीएफ 33, एग्रो के 2, एफसीआई के 2, एफपीसी के 11 केन्द्र तथा बलिया में खाद्य विभाग के 15, पीसीएफ के 17, एग्रो के 5, एनसीसीएफ के 1, एफसीआई के 2, एफपीसी के 14, पंजीकृत समितियों के 5, मण्डी समिति के 3 क्रय केन्द्र स्थापित है। अब तक लक्ष्य के सापेक्ष हुई खरीद के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त द्वरा पूछे जाने पर अवगत कराया गया कि आज़मगढ़ में 60 हजार एमटी लक्ष्य के सापेक्ष 13094.65 एमटी (21.82 प्रतिशत), मऊ में 50 हजार एमटी लक्ष्य के सापेक्ष 6797.87 एमटी (13.60 प्रतिशत) एवं बलिया में 1 लाख 10 हजार एमटी लक्ष्य के सापेक्ष 8742.78 एमटी (7.95 प्रतिशत) धान खरीद हुई है। मण्डलायुक्त ने बलिया में खरीद की स्थिति अत्यन्त खराब मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संभागीय खाद्य नियन्त्रक को बलिया भ्रमण कर तत्काल प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने खरीद के सापेक्ष भुगतान की स्थिति की समीक्षा में पाया कि गत 30 नवम्बर तक आज़मगढ़ में 12049 एमटी के सापेक्ष 10701 एमटी का भुगतान हुआ है। इसी प्रकार मऊ में 6165 एमटी खरीद के सापेक्ष 5064 एमटी का भुगतान हुआ है, जबकि बलिया में इसी अवधि में 7573 एमटी खरीद के सापेक्ष भुगतान की स्थिति काफी अच्छी है। उन्होंने आज़मगढ़ एवं मऊ में भुगतान कम होने के कारणों की समीक्षा कर भुगतान में तेजी लाने हेतु सम्बन्धित ऐन्सियों को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने जनपदों सम्बद्ध मिलों की स्थिति जायजा लेते हुए पाया कि आज़मगढ़ में 11 मिलें हैं जिसमें 6 मिलों पर ही अब तक धान पहुंच सका है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि कुछ मिलरों के बैंक गारण्टी प्राप्त नहीं हुई है तथा मिलों के सम्बद्धीकरण की प्रक्रिया विलम्ब से शुरू की गयी है। मण्डलायुक्त ने इसे आज़मगढ़ के डिप्टी एफएमओ की घोर लापरवाही मानते हुए सख्त नाराजगी व्यक्त किया तथा प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जनपद मऊ में पीसीएफ का सबसे अधिक भुगतान अवशेष मिलने पर आरएफएमओ को निर्देशित किया कि तत्काल मऊ का भ्रमण करें तथा भुगतान में जो भी समस्यायें आ रही हैं उसका निराकरण करते हुए भुगतान की कार्यवाही सुचारु रूप से सम्पादित करायें। बैठक में बारों की उपलब्धता के साथ ही अन्य सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा जनपदों में लक्ष्य के सापेक्ष धान की खरीद हेतु मण्डलायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर संभागीय खाद्य नियन्त्रक राजेश कुमार, संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी राजेश कुमार उपाध्याय, आज़मगढ़ एवं मऊ के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) क्रमशः जीपी गुप्ता एवं केहरी सिंह, एनसीसीएफ के मण्डल प्रभारी एसपी सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपी एग्रो लक्ष्मण राम, डिप्टी एफएमओ आज़मगढ़ आरपी पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।