7 पत्नियों वाले शख्स का दावा है, कि मेरे अंदर एक ऐसा जादू है कि जो औरतों को प्यार में पागल कर देता है

थाइलैंड में एक ऐसा शख्स मौजूद है जिसकी सात पत्नियां हैं. हैरान की बात तो यह है कि ये सातों पत्नियां एक साथ एक ही घर में अपने पति के साथ रहती हैं. सात पत्नियों वाले इस शख्स का दावा है कि उसके अंदर ऐसे गुण हैं जो औरतों को उसके प्यार में पागल कर देती हैं. सात पत्नियों से इस शख्स के कुल 9 बच्चे हैं. जिन 7 औरतों से इस शख्स ने शादी हुई है उसमें से ज्यादातर ऐसी हैं जिनसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या दोस्तों के जरिए मुलाकात हुई. छबलेम नाम के इस व्यक्ति का दावा है कि वह फ्लर्ट करने में इतना माहिर है कि लड़कियां उसके प्यार में पागल हो जाती हैं.

थाइलैंड के नाखोम प्रांत में रहने वाले नट्टापोंग छबलेम की उम्र 34 साल है. पेशे से सेल्समैन मौजूदा समय में अपनी पत्नियों और 9 बच्चों के साथ एक ही घर में रहते हैं. इतनी शादियों के बारे में छबलेम का कहना है, ‘मैं खूब फ्लर्ट करता हूं. मेरे पास ऐसी खूबिया हैं जिसकी वजह से औरतें मेरे प्यार में पागल हो जाती हैं. मैं अलग-अलग महिलाओं के साथ छिपकर नहीं रह सकता हूँ इसलिए मेरी सारी पत्नियां मेरे साथ ही रहती हैं.

कोई और नहीं संभाल सकता इतनी पत्नियां’
छबलेम का कहना है, कि ‘मेरी सारी पत्नियां मिल-जुलकर रहती हैं. न तो कोई किसी से झगड़ा करता है और न ही कोई शिकायत करता है.’ उनका यह भी कहना है कि उनके अंदर ही ऐसी खूबियां है जो सात पत्नियों को एक साथ एक जगह पर रख सकते हैं. वह चैलेंज देते हैं कि कोई और शख्स एक साथ इतनी पत्नियां न तो रख सकता है और न ही उन्हें संभाल सकता है.’