ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, मंदी से ध्यान हटाने के लिए , मिशन चंद्रयान-2

चंद्रयान 2 मिशन के जरिये एक तरफ जहां पूरी दुनिया का ध्यान भारत पर आकर टिक गया है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक बेतुका बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर मिशन चंद्रयान 2 के जरिये देश की आर्थिक मंदी से ध्यान हटाने की कोशिश बताया है। ममता बनर्जी का ये बयान उस वक्त सामने आया है जब कुछ ही घंटों बाद भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाने को तैयार है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी देश में आर्थिक मंदी की आहट पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में हैं। ऐसे में मिशन चंद्रयान 2 को लेकर भी उन्होंने सरकार पर हमला बोला है।

चंद्रयान-2 को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को ममता ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि देश में पहली बार चंद्रयान लांच हो रहा है। लग रहा है सत्ता में आने से पहले इस तरह के किसी भी मिशन को अंजाम नहीं दिया गया था। यह आर्थिक आपदा से ध्यान हटाने की कोशिश है।

ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा में कहा कि लोकतंत्र के सभी स्तंभ, मीडिया, न्यायपालिका सभी केंद्रीय सलाह पर चलाए जा रहे हैं। वास्तविक भारतीयों के नामों को एनआरसी सूची से बाहर रखा गया है। मैं डॉ. मनमोहन सिंह के शब्दों को का समर्थन करती हूं कि सरकार को राजनीतिक प्रतिशोध की तुलना में अर्थव्यवस्था पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en