ममता बनर्जी ने कांग्रेस-लेफ्ट से अलग होकर लड़ने का किया ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को झटका देते हुए बुधवार 24 जनवरी को ऐलान किया कि वह राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. इस दौरान उनका इशारा कांग्रेस और लेफ्ट की तरफ था. ममता बनर्जी के बयान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि आप इंडिया गठबंधन में शामिल है.

दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”पश्चिम बंगाल में टीएमसी एक बड़ी पार्टी है. कांग्रेस और लेफ्ट हमेशा उनके खिलाफ लड़ते रहे हैं, इसलिए टीएमसी के साथ सीट शेयरिंग में थोड़ी मुश्किल है.” उन्होंने कहा कि उनके बीच के मसले सुलझा लिए जाएंगे. ममता बनर्जी और राहुल गांधी इंडिया गठबंधन की सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमें उम्मीद है कि इंडिया ब्लॉक की सभी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई. मैंने हमेशा कहा है कि पश्चिम बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे. मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा, लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं. हम अकेले ही भाजपा को हरा देंगे. मैं इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं. इस दौरा उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी प्रतिक्रिया दी. ममता बनर्जी ने कहा, ”हमारे राज्य से गुजर रही है, लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है.”

बयान सोच समझकर दें अधीर रंजन

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को सुझाव दिया है कि वो कुछ दिन सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को लेकर विवादास्पद बयान देने से बचें. उन्होंने कहा कि जब जब इंडिया गठबंधन दलों के बीच चुनाव को लेकर बात आगे बढ़ती है तो उनका बयान आ जाता है. उनके बयान से अवरोध पैदा होता है. गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं को ऐसे बयान देने से परहेज करने की जरूरत है