मल्लिका दुआ पिता विनोद दुआ के निधन पर हुईं भावुक

67 वर्षीय मशहूर पत्रकार विनोद दुआ (Vinod Dua) का शनिवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। विनोद दुआ के निधन की पुष्टि उनकी बेटी व एक्ट्रेस- कॉमेडियन मल्लिका दुआ (Mallika Dua) ने की है। मल्लिका दुआ ने बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा। इस साल की शुरुआत में कोविड के कारण विनोद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते इसी साल जून में उन्होंने अपनी पत्नी, रेडियोलॉजिस्ट पद्मावती चिन्ना दुआ को खो दिया था। इस बीच मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर पिता के निधन के पास एक पोस्ट किया है। मल्लिका के पोस्ट पर फैन्स और सितारे उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और साथ ही साथ उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
मल्लिका ने पिता विनोद की एक हंसते हुए तस्वीर शेयर की है और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘आपके जैसा कभी कोई नहीं होगा। मेरे पहले और बेस्ट फ्रेंड, मेरे पापाजी। बहुत कम लोग आपकी जैसी बड़ी और बेहतरीन जिंदगी जी पाते हैं, हमेशा अच्छे के लिए तैयार और हमेशा चैलेंज के लिए तैयार…. लव्ड ए गुड फाइट। हमेशा अपने बच्चों के लिए मौजूद। एक सेल्फ मेड इंसान, शेर की तरह बहादुर और अपनी आखिरी सांस तक दहाड़ते हुए। वो किसी चीज से नहीं डरे, अपनी मौत से भी नहीं।’
मल्लिका ने आगे लिखा, ‘दुनिया के सबसे अच्छे पिता होने के लिए आपका शुक्रिया। मुझे पूरा विश्वास है कि आप और मां साथ में चपली कबाब खा रहे होंगे और बातें कर रहे होंगे कि मल्लिका इतना क्यों लड़ती है सबसे, कैसे मैनेज करेगी। आप सबसे ज्यादा बहादुर, दयालु और मजाकिया इंसान थे, जिसे मैं जानती हूं। एक आम बच्चा जो नबी करीम में पैदा हुआ और उचाइयों पर पहुंचा, जीता और आखिर तक लड़ता रहा… पद्मश्री विनोद दुआ।