जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्टी में बवाल मचा हुआ है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इंडस्ट्री का काला सच उजागर होने के बाद कई एक्ट्रेस सामने आईं हैं. उन्होंने सीधे-सीधे डायरेक्टर्स और एक्टर्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. हाल में एक एक्ट्रेस ने मलयामल एक्टर सिद्दीकी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसके बाद सिद्दीकी ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के महासचिव पद से इस्तीफ दे दिया है.
AMMA मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का सबसे प्रमुख संगठन है. इसके अध्यक्ष सुपरस्टार मोहनलाल हैं. सिद्दीकी ने मोहनलाल को इस्तीफा सौंपा है. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि सिद्दीकी ने कुछ साल पहले उनका यौन उत्पीड़न किया था. एक्ट्रेस का नाम रेवती संपत हैं. साल 2019 में उन्होंने इस मामले को लेकर एक फेसबुक पोस्ट लिखा लेकिन तब उस पर कोई एक्शन नहीं हुआ था.
‘जब 12वीं में पढ़ रही थी, तब सिद्दीकी ने कॉन्टैक्ट किया’
हेमा समिति की रिपोर्ट आने के बाद रेवती संपत ने एक बार फिर से आप बीती बताई है. उन्होंने कहा, “मैं 12वीं में पढ़ रही थी. इसी दौरान सिद्दीकी ने कॉन्टैक्ट किया. उन्हें पता चला कि मैं एक्टिंग में इंटरेस्टेड हूं. वह मुझे एक ऐसे अकाउंट से मैसेज करते थे जो फेक लगता था. मैं उनके साथ 2 साल संपर्क में रही थी. वह मुझे बेटी कहकर बुलाते थे. मैं उन्हें सिद्दीकी अंकल कहती थी. सबसे पहले उन्होंने मैस्कॉट होटल में एक प्रीव्यु देखने को बुलाया.”
रेवती ने आगे कहा, “मैं अपने पेरेंट्स के साथ प्रीव्यू देखने गई. लेकिन बाद में मैंने उन्हें भेज दिया और कहा कि फिल्म के डिस्कशन के बाद घर आऊंगी. पहले तो मुझे सबकुछ प्रोफेशनल लगा. थोड़ी देर के डिस्कशन के बाद यौन संबंध में बदल गई. जब तक मैं कुछ समझ पाती, तब तक दरवाजा बंद हो चुका था. मुझे एहसास हुआ कोई फिल्म का चक्कर नहीं था. यह एक ट्रैप था. होटल में यौन शोषण हुआ. “
एक्ट्रेस ने सिद्दीकी को बताया क्रिमिनल
रेवती संपत ने कहा कि वह डर गई थीं. असहाय महसूस कर रही थीं. सिद्दीकी उन जैसी कई लड़कियों का यौन शोषण किया. उन्हें धमकियां दी गईं. वह मानसिक तौर पर अस्थिर हो गई. उन्होंने कहा, “सिद्दीकी ने मुझे मारा. मेरी परमिशन के बिना छुआ. मुझे फंसाया. वह झूठ बोलता है. क्रिमिनल है. मैंने पहले भी शिकायत की लेकिन कहीं से न्याय नहीं मिला. चाहे कोई भी हो, किसी ने भी सपोर्ट नहीं किया.”