सेराजेम थेरेपी सेंटर कोरबा में हुआ Making friends,Family for 100 year. कैंपियन का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ कोरबा-:सेराजेम थेरेपी सेंटर कोरबा सेहत के लिए अग्रणी माना जाता है लोगों का कहना है सेराजेम सेंटर मे दी जाने वाली थेरेपी पूरी तरीके से प्राकृतिक है और निशुल्क भी। थेरेपी सेंटर में लोग अपनी विभिन्न प्रकार के समस्याओं को लेकर आते हैं और समस्या का समाधान पाकर जाते हैं।
सेराजेम इंडिया का संकल्प है स्वस्थ खुशियां एवं लंबा जीवन जिस पर कार्य कर रहे हैं और एक कैंपियन चला कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मेकिंग फ्रेंड फॉर हेल्दी हंड्रेड ईयर्स जिसके तहत लोगों को मानसिक शारीरिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य दी जाती है जिसका शुभारंभ कोरबा सेराजेम सेंटर में मुख्य अतिथि सेराजेम वी.पी. मि. कांग सर,मि. नईम खान,जगदलपुर से मि. मुकेश यादव,दुर्ग से एस.पी. बघेल,सेराजेम संचालक एरिया डायरेक्टर अरविंद सूर्यवंशी एवं
टीम रामेश्वर सूर्यवंशी, प्रिया सूर्यवंशी,मालती श्याम,देशमुनि नागेशिया संतोषी क्षत्रिय,गीता बरेठ नेहा सारथी,कृष्णा यादव और लाभान्वित ग्राहक की मौजूदगी में किया गया।