बनाये स्वदिष्ट आलू पालक का मिक्स पराठा

सामग्री
गेंहू का आटा – 300 ग्राम
पालक – 200 ग्राम
आलू उबले – 3 से 4
बेसन – 2 टेबल स्पून
जीरा – 1\4 छोटी चम्मच
तेल – 3 से 4 टेबल स्पून
अजवायन – 1\4 छोटी चम्मच
हींग – 1 चुटकी
धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1\4 छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर – 1\4 छोटी चम्मच
हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
अदरक का पेस्ट – 1 छोटी चम्मच
नमक – स्वादनुसार
बनाने की विधि
पालक को साफ करके पत्तियां निकालकर धोकर पानी सूखने तक सुखा लीजिए. |
नरम आटा लगाये
गेहूं के आटे मे ½ छोटी चम्मच नमक, 2 छोटी चम्मच तेल डालकर मिला लीजिए. इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए सादे परांठे जैसा नरम आटा लगाकर तैयार कर लीजिए. इतना आटा लगाने में 1 कप से थोड़ा कम पानी का इस्तेमाल हुआ है. आटे को ढककर 20 मिनिट के लिए रख दीजिए |
स्टफिंग बनाये
पालक का बंच बनाकर पालक को बारीक काट लीजिए. आलू छील लीजिए.
पैन गरम कीजिए. इसमें बेसन डालकर सूखा ही भून लीजिए. बेसन का रंग बदलने और अच्छी खुश्बू आने पर बेसन भुनकर तैयार है. इसे प्याले में निकाल लीजिए. |
उसी पैन में 2 छोटी चम्मच तेल डाल लीजिए और गैस धीमी करके अजवायन, जीरा, हींग डालिए. इसके बाद, हल्दी पाउडर, अदरक का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर मसालों को हल्का सा भून लीजिए. फिर, कटे हुए पालक के पत्ते डाल दीजिए और आंच मध्यम कर लीजिए. आलू को भी बारीक तोड़कर डाल दीजिए. साथ ही ½ छोटी चम्मच नमक, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर मिक्स कर दीजिए. साथ ही बेसन डालकर सारी चीजों को मैश करते हुए मिक्स कीजिए. स्टफिंग तैयार होने पर इसे प्लेट में निकाल लीजिए |
परांठे बेलिए
20 मिनिट में आटे के सैट हो जाने पर, हाथ को थोड़े से तेल से लगाकर आटे को मसलकर चिकना कर लीजिए. गुंथे हुए आटे से थोड़ा सा आटा निकालिए और गोल लोई बना लीजिए. लोई को सूखे आटे में लपेटकर 3 से 4 इंच के व्यास में गोल परांठा बेल लीजिए, बेले हुए परांठे पर थोड़ा सा तेल लगा लीजिए और इस पर अपनी पसंद के अनुसार थोड़ी कम या ज्यादा स्टफिंग रख लीजिए और हाथ से परांठे को चारों ओर से उठाकर स्टफिंग को बन्द कर दीजिए |
स्टफिंग भरी लोई को उंगलियों से दबाकर थोड़ा सा बड़ा लीजिए ताकि स्टफिंग एक जैसी फैल जाए. लोई को सूखे आटे से लपेट लीजिए और हल्का दबाव देते हुए 6 से 7 इंच के आकार में हल्का मोटा परांठा बेलकर तैयार कर लीजिए. |
परांठे सेकिए
तवा गैस पर रखकर गरम कीजिए. तवा गरम होने पर तवे के ऊपर थोड़ा सा तेल डालकर इसे चिकना कर लीजिए. परांठे को सिकने के लिए तवे पर डालिए और मध्यम आंच पर सिकने दीजिए. निचली सतह से थोड़ा सिकने पर परांठे को पलट दीजिए. परांठे की दूसरी सतह थोड़ा सा सिकने पर पहली सतह पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैला दीजिए और परांठे को पलट दीजिए. दूसरी सतह पर भी तेल डालकर चारों ओर फैला दीजिए. परांठे को किनारों पर कलछी से दबाते हुए दोनो ओर हल्की ब्राउन चित्ती आने तक सेक लीजिए. सिके परांठे को तवे से उतारकर किसी प्लेट पर रखी प्याली पर रख लीजिए या सीधे खाने वाले की थाली में परोसिए. बाकी परांठे भी इसी तरह सेककर तैयार कर लीजिए. |