उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार देर सांय जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की तथा शिक्षक समस्याओं से संबंधित 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. जिलाधिकारी ने समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए मौके पर ही बीएसए को बुलाकर अतिशीघ्र समस्याओ के निस्तारण का आदेश दिया है. जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि 9 से 10 महीने तक अपनी जेब से मिड डे मील संचालन के बाद भी कन्वर्जन कॉस्ट खातों में नहीं भेजी जा रही है. शिक्षकों द्वारा ग्रुप में अवकाश देने की संबंध में उन्होंने मांग की कि विषम परिस्थितियों में शिक्षकों के अवकाश की सूचना ग्रुप पर न प्रेषित हो पाने पर उन पर कोई कार्रवाई न की जाए.
जिलाधिकारी ने ऐसी परिस्थिति में शिक्षक का पक्ष सुने जाने का आश्वासन दिया है .प्रदेश मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की ऑनलाइन साइट के ठीक प्रकार से काम न करने के कारण शिक्षिकाओं के बाल्यकाल देखभाल, अवकाश मेटरनिटी लीव आदि के आवेदन लंबित पड़े हुए, उन्होंने मांग की कि जब तक साइट ठीक प्रकार से काम नहीं करती ऑफलाइन अवकाश ही स्वीकृत कर दिए जाएं .उन्होंने बताया की नवनियुक्त शिक्षकों के बकाया एरियर का भुगतान व्यक्तिगत बिलो के द्वारा किया जा रहा है. जिनमें कई स्तर पर भ्रष्टाचार पनप रहा है उन्होंने विकासखंड बार सामूहिक एरियर बिल बनवाकर भुगतान की मांग की है. जिला संरक्षक सत्यवीर सिंह ने नवनियुक्त शिक्षकों/उर्दू शिक्षकों के बकाया पुलिस वेरीफिकेशन व प्रमाण पत्र सत्यापन पूर्ण कराने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में राजीव यादब, के पी सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, सत्यवीर सिंह, कौशल गुप्ता, ब्योम सक्सेना, प्रदीप यादव, रामसेवक वर्मा आदि उपस्थित रहे.