मैनपुरी : मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- मुलायम सिंह यादव की आत्मा की संतुष्टि के लिए मैनपुरी सीट भी भाजपा जीतेगी

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के सपनो को साकार करने और उनकी आत्मा की संतुष्टि के लिए मैनपुरी सीट भी भाजपा को मिलेगी और यूपी की 80 सीट भाजपा जीतेगी।

बलिया में एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने सपा के सभी किले ध्वस्त कर दिए है। फिरोजाबाद में राम गोपाल यादव का किला ध्वस्त, आजमगढ़ में अखिलेश और मुलायम सिंह यादव का किला ध्वस्त, रामपुर का किला ध्वस्त, अब केवल मैनपुरी बचा है। मुलायम सिंह यादव ने संसद मे कहा था कि मोदी बार-बार प्रधानमंत्री बनकर आए ।उनके जिंदा रहते ही मोदी प्रधानमंत्री बने। अब मुलायम सिंह के सपनो को साकार करने और उनकी आत्मा की संतुष्टि के लिए मैनपुरी सीट भी भाजपा को मिलेगी और यूपी की 80 सीट भाजपा जीतेगी।

421 करोड़ की लागत से बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
बलिया नगर से सटे छोडहर गांव में शुक्रवार को प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह व बलिया नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने 421 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विधि विधान से भूमि पूजन किया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ परियोजना की आधारशिला रखी गई। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया वासियों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है। पिछली सरकारों में सीवरेज के नाम पर सिर्फ लूट खसोट की गई जिसका दंश लोग अब तक झेल रहे हैं। कहा चुनाव के दौरान लोगों से इसका वादा किया गया था जो जल्द पूरा होगा। यह पूरी परियोजना 421 करोड़ की है जिसमें पहली किश्त के तौर पर 70 करोड़ रुपये की धनराशि जारी हो गई है। इसके तहत पूरे नगर में कुल 57 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 20 एमएलडी की होगी। कहा कि इसके बनने के बाद नगर के लोगों को जलनिकासी की समस्या से निश्चित तौर पर निजात मिल जाएगी। कहा कि इसके अलावा मेडिकल कॉलेज की तैयारी भी पूरी हो गई है और इसका भी भूमि पूजन जल्द कराया जाएगा। बीस एकड़ में बनने वाले मेडिकल कॉलेज की फाईल अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के पास गई है। यही नहीं भृगु मंदिर कारीडोर की स्वीकृति भी हो गई है। जिला जेल को नारायणपाली गांव में करीब 65 एकड़ में स्थानांतरित किया जाएगा। कहा कि चुनाव के दौरान विकास को लेकर जो भी वादे किये गए हैं उसे प्राथमिकता पर एक-एक कर पूरा किया जाएगा। यही नहीं पांच साल के बाद कार्यकाल पूरा होने पर जनता को एक-एक पाई का हिसाब दिया जाएगा। कहा कि विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने कहा कि परिवहन मंत्री के सहयोग से पूरे नगर में विकास की गंगा बहाई जाएगी।