मैनपुरी:करीमगंज में मिनी क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

न्याय पंचायत करीमगंज में मिनी क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन समस्त शिक्षक संकुल व अध्यापकों द्वारा किया गया । खंड शिक्षा अधिकारी अनुपम शुक्ला व वरिष्ट शिक्षक संकुल सतीश चंद्र ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया प्रतियोगिता में दौड़ ,लंबी कूद,कबड्डी,खो -खो,अंताक्षरी आदि प्रतियोगिताओं आयोजन किया गया । प्राथमिक स्तर से बालक वर्ग में 50मी0 दौड़ यश कुमार कम्पोजिट अंजनी से प्रथम स्थान पर रहा ,100 मी0 दौड़ में नैतिक प्रा0वि0 नारायणपुर से प्रथम स्थान पर रहा,200 मी0 दौड़ में नवीन प्रा0 वि0 श्रींगारपुर से प्रथम स्थान पर रहा। प्राथमिक स्तर से बालिका वर्ग में 50मी0 दौड़ में सीता कमलपुर से प्रथम स्थान पर रही ,100 मी0 दौड़ में सलौनी प्रा0वि0 नारायणपुर से प्रथम स्थान पर रही,200 मी0 दौड़ में भी सालौनी प्रा0 वि0 नारायणपुर से प्रथम स्थान पर रही। जूनियर स्तर से बालक वर्ग में 100 मी0 दौड़ में साहिल उच्च प्रा0वि0 चांदपुर से प्रथम स्थान पर रहा,200 मी0 में आदिल उच्च प्रा0 वि0 चांदपुर से प्रथम स्थान पर रहा। 400 मी0 में जमील उच्च प्रा0 वि0 करीमगंज से प्रथम स्थान पर रहा। जूनियर स्तर से बालिका वर्ग में 100 मी0 दौड़ में स्वाती उच्च प्रा0 वि0 अंजनी से प्रथम स्थान पर रही ,200 मी0 में आरती उच्च प्रा0 वि0 चांदपुर से प्रथम स्थान पर रही। 400 मी0 में आरती ही उच्च प्रा0 वि0 चांदपुर से प्रथम स्थान पर रही। कबड्डी में प्राथमिक स्तर से बालक वर्ग में प्रा0 वि0 जसरऊ से विजेता व प्रा0 वि0 करीमगंज उपविजेता रहा। लंबी कूद प्राथमिक स्तर से बालक वर्ग में साहिल प्रा0 वि0 चांदपुर व बालिका वर्ग में शिल्पी प्रा0 वि0 करीमगंज प्रथम रहे।लंबी कूद जूनियर स्तर बालक वर्ग में साहिल उच्च प्रा0 वि0 चांदपुर व बालिका वर्ग में स्वाती उच्च प्रा0 वि0 अंजनी प्रथम रहे। अंताक्षरी में प्रा0वि0 हरकेसी जूनियर बालक बालिका कबड्डी उच्च प्राथमिक विद्यालय करीमगंज, बालीबॉल में बालक बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय चांदपुर विजेता रहा। समस्त विजेताओं को अरुण यादव सहायक अध्यापक खटिकपुर द्वारा ट्रॉफी प्रदान की एवम नंदलाल प्रधानाध्यापक कमलपुर द्वारा समस्त नाश्ता- पानी का प्रबंध किया गया। रजनी पीटीआई,नीरज पीटीआई,असलम व जितिश खेल प्रभारी रहे। मधुमाला व नूतन श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । सुशील,अवनीश,स्त्यावर्धन,पायल,अनीता,पूजा,अलका,शशिप्रभा,रूपाली,ज्योति,ममता,शैलजा,राकेश,मधुमाला आदि शिक्षकों ने अपनी जिमेदारियों का पूर्ण निर्वहन कर प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।