महोबा ‌‌: मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना कर मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा फर्जी झोला छाप डॉक्टरों को दिया जा रहा संरक्षण

महोबा जिले में फर्जी झोला छाप डॉक्टरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिससे बिना किसी बैद्य डिग्री के आयुर्वेद एवं एलोपैथ झोला छाप डॉक्टर्स के द्वारा अपने आप को एम बी बी एस डाक्टर बता कर इलाज करते हैं . जिससे आये दि मरीजों के साथ दुर्घटना घटती रहती है लेकिन मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिकारी एवं डग इंस्पेक्टर ये सभी एक एक करके छापा डालते हैं फिर उनको मिलने के बहाने बुलाकर एक मोटी रकम लेकर बिना किसी डर के क्लीनिक को चलाने की हरी झंड़ी दी जाती है. जिससे इनको गरीब जन मानस को लूटने की और खुली छूट मिल जाती है. ऐसी स्थिति में इन यमदूतों से गरीब जन मानस को लूटने से कोन बचायेगा जब यही भृसट अधिकारी ही खून पीने में संलग्न है. बिना डिग्री वाले फर्जी झोला छाप डाक्टर आयुर्वेद के नाम पर अंग्रेजी दबा और प्रतिबंधित बोतल तथा बेहोश की दवाये बढ़े धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री के द्वारा दिनांक 05-09-2024 के आदेशों की अनुपालन करने के बजाय आदेशों को रद्दी को टोकरियों में बिल दिया गया . मुख्यमंत्री से निवेदन है कि भृसट/आला अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की कृपा करें.