महोबा (द दस्तक -24) , सेवायोजन कार्यालय के मीटिंग हॉल में किसने के हित से से जुड़ी योजनाओं का लाभ देने के लिए एक जागरूकता अभियान के तहत अधिकारियों/कर्मचारियो को निर्देशित किया गया की किसन एवं आम जनमानस तक सौर ऊर्जा के के लाभ से जोड़ा जाये। इस जागरुकता अभियान की अध्यक्षतामे बी0डी0आओ, सी0डी0ओ0, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता महोदय एवं परियोजना अधिकारी श्रीमान उदय कात्रे आदि आदि मौजूद रहे के द्वारा बताया गया की सौर ऊर्जा के उपयोग से किसनो एवं जनमानस में काफी बदलाव हो सकता है जिससे बिजली की मार तथा बढ़ते हुए बिजली बिल से छुटकारा एवं राहत मिलेगी इसी के तहत किसानों को अपने खेतों में पानी सींचने के लिये बहुत त ही संघर्ष करना पड़ता है इस समस्याओं से निजात पा ने के लिए सरकार की योजनाओ के तहत किसानों को सोलर वाटर पंप का उपयोग कर सोलर वाटर पंप में मिलने वाली छूट से भी किसान अपने खेतों में सोलर पंप लगवा सकता है एवं बिजली की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है इसके लिए सरकार किसानों को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।
रिपोर्टर : बासुदेव ब्यूरो चीफ जिला महोबा