महिमा चौधरी बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। महिमा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म परदेस से की थी जो सुपरहिट थी। इस फिल्म में महिमा के साथ शाहरुख खान लीड रोल में थे। फिल्म में महिमा के काम की काफी तारीफ हुई थी। महिमा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में महिमा ने काफी मुश्किलों का सामना किया है। कुछ समय पहले ही महिमा ने खुलासा किया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। महिमा का इलाज चल रहा है। वह अपने इलाज के दौरान काम भी कर रही हैं और साथ ही बेटी की परवरिश पर भी पूरा ध्यान रखती हैं। महिमा के बर्थडे पर बताते हैं कि कैसे अपनी पर्सनल लाइफ में उन्होंने हर मुश्किल का सामना निडरता से किया है।
महिमा चौधरी ने जब अपने करियर की शुरुआत ही की थी तभी उनका एक भयानक एक्सीडेंट हो गया था। उस एक्सीडेंट से उनका चेहरा खराब हो गया था। इस बारे में महिमा ने एक इंटरव्यू में कहा था, मेरी 2 फिल्मों परदेश और दाग के बाद मैं अजय देवगन की फिल्म दिल क्या करे में काम कर रही थी। उस वक्त स्टूडियो जाते वक्त मेरा एक्सीडेंट हो गया। मेरी गाड़ी के सारे कांच मेरे चेहरे पर लगे। मुझे उस वक्त लगा कि मैं मर रही हूं। ना ही कोई था उस वक्त वहां मेरी मदद करने के लिए। अस्पताल पहुंचने के बाद जब मैंने अपना चेहरा देखा तो मैं डर गई थी। सर्जरी से मेरे चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले गए थे।
महिमा चौधरी ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी लेकिन फिर उनका साल 2013 में तलाक हो गया। इस शादी से महिमा की एक बेटी है अरियाना जो एक्ट्रेस के साथ ही रहती है।
महिमा ने कहा था कि पहले कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन फिर मैंने पैरेंट्स को नहीं बताया क्योंकि मैंने सोचा कि अरे एक ही तो दिक्कत है कोई बात नहीं। फिर दूसरी दिक्कत आई तब भी पीछे ही रही। मेरा बेबी होने वाला था, लेकिन मिसकैरेज हो गया। इसके बाद दूसरा मिसकैरेज हुआ। यह सब इसलिए क्योंकि मैं खुश नहीं थी। जब भी मुझे किसी काम के लिए बाहर जाना होता, कोई शो या इवेंट करना होता तो मैं अपनी बेटी को मां के घर छोड़कर आती। फिर मैं भी वहीं रहती तो मुझे समझ आया कि मैं वहीं ज्यादा कम्फर्टेबल हूं।
महिमा अकेले ही बेटी की परवरिश कर रही हैं। इस बारे में बात करते हुए महिमा ने कहा था, मैं सिंगल मदर थी और मुझे पैसे कमाने ते। बच्चे के साथ फिल्में करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि फिर आपके पास बच्चे के साथ समय बिताने के लिए समय नहीं होता। मैंने फिर तब कुछ टीवी शोज जज करना शुरू किया। किसी फंक्शन में रिबन कटिंग के लिए जाती। इससे मुझे जल्दी और अच्छे पैसे मिलते। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे एहसास होता है कि उन सबसे मैं बतौर एक्ट्रेस फेल हुई।