महेंद्र सिंह धोनी हैं आईपीएल के ‘बाहुबली’, मैच जीतने में मुंबई इंडियंस से बेहतर चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मजबूत टीमों से एक है. चेन्नई की टीम साल 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल खिताब जीत चुकी है. पिछले साल सातवें नंबर पर रहने वाली चेन्नई की टीम इस बार दमदार वापसी करने की कोशिश करेगी. संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये 2020 के टूर्नामेंट में सीएसके प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही थी. यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहला अवसर था जबकि धोनी की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पायी थी. धोनी की टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा 8 बार फाइनल मुकाबला खेल चुकी है. चेन्नई का पहला मैच 10 अप्रैल को मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. आइये जानते हैं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में

59.83: मैच विनिंग पर्सेंटेज के हिसाब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीम है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 179 मैचों में 106 बार जीत हासिल की और उनका जीत प्रतिशत 59.83 है. दूसरी ओर पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने 59.11 फीसदी मैच जीते हैं.

188: भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 188 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है. इस सीजन में वह बतौर कप्तान अपना 200वां मैच खेल सकते हैं. इसके अलावा धोनी 9 बार आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं.200 मैच: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (193 मैच) और इस बार टीम में शामिल हुए रॉबिन उथप्पा (189) इस सीजन में 200वां आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं.

148 शिकार: महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक विकेट के पीछे 148 शिकार किए हैं. उन्होंने इस दौरान 109 कैच पकड़े हैं. वह दिनेश कार्तिक (110 कैच) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. धोनी आईपीएल में 150 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर होंगे.

9000 रन: सुरेश रैना टी20 क्रिकेट में 308 पारियों में 8494 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा (9065) और विराट कोहली (9731) के बाद रैना टी20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनने से सिर्फ 506 रन दूर हैं. रैना ने आईपीएल में 189 पारियों में 5368 रन बनाए हैं. इस बार रैना टूर्नामेंट में अपने 200 छक्के भी पूरे कर सकते हैं और अभी उनके नाम 194 सिक्स है. इसके अलावा बायें हाथ का यह खिलाड़ी आईपीएल 2021 में 500 चौकों लगाने का कारनामा कर सकता है. इस खिलाड़ी ने अब तक 493 चौके जड़े हैं.

50 विकेट: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर इस सीजन में अपने 50 आईपीएल विकेट पूरे कर सकते हैं. शार्दुल ने अब तक 46 और चाहर ने 45 विकेट चटकाये हैंं.