महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्य के लिए एक जगह पर लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाने के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग की। उन्होंने यह सुझाव पीएम द्वारा कोरोना पर बुलाई गई छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग लड़ रही है लेकिन सार्वजनिक जगहों पर भीड़ को एकत्र होने से रोकना बड़ी चुनौती है। केंद्र को सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों के नाम पर एक जगह एकत्र होने से रोकने के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी।वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने बैठक में कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की खुराकों का प्रदेश के लिए आवंटन कम हुआ। उन्होंने विशेष मामले के तहत राज्य को एक करोड़ खुराक उपलब्ध कराने का केंद्र से अपील की।साथ ही उन्होंने पीएम से अनुरोध किया कि कोरोना महामारी से निपटने से संबंधित सभी सामानों को जीएसटी से छूट दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने नीट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं को कराने के फैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह किया।