मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. माना जा रहा है कि सीएम कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ को झटका देते हुए शुक्रवार शाम तक बहुमत साबित करने को कहा है. इस मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में एमपी विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापित को आदेश दिया कि वे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएं और इस सत्र में फ्लोर टेस्ट करावाया जाए. अदालत ने 20 मार्च को शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है.
वहीं सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड ने पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि जिन 16 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है, उन पर विधानसभा में आने का कोई दबाव नहीं है. लेकिन अगर वे विधायक सदन में आना चाहते हैं तो कर्नाटक और मध्य प्रदेश की पुलिस उन्हें सुरक्षा देगी.
स्पीकर ने स्थगित की थी विधानसभा
बता दें कि 16 मार्च को स्पीकर एनपी प्रजापति ने कोरोना वायरस के संक्रमण का हवाला देते हुए विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी थी, लेकिन गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर सीएम कमलनाथ को बहुमत हासिल करने को कहा है.