मधुुसूदन मिस्त्री ने किया ये दावा, नए अध्यक्ष के हाथ में होगी कांग्रेस की कमान

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव प्राधिकार के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि पार्टी को अगले साल सितंबर के अंत तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा। वर्तमान में सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद उनके पुत्र राहुल गांधी ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद सोनिया ने यह पदभार संभाला था।

सोमवार को सोनिया से मुलाकात करने वाले मधुसूदन मिस्त्री ने बताया, ‘कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सितंबर तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में सदस्यता अभियान पूरी रफ्तार से चल रहा है और यह प्रक्रिया अगले साल 31 मार्च तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी का डिजिटल सदस्यता अभियान भी जारी है। मार्च के बाद ब्लाक, जिला और राज्य जैसे प्राथमिक स्तर पर चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी और उसके बाद सितंबर तक पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
2024 में नए चेहरे के साथ कांग्रेस पार्टी चुनाव में जाना चाहती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस पद की दावेदारी को लेकर राहुल गांधी ने अपनी सहमति दे दी हैै। एक बार फिर वे पार्टी की कमान अपने हाथ में लेने को तैयार हैं। पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने मंगलवार को सोनिया गांधी को चुनाव प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट सौंपी। केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा घोषित समय सीमा के मुताबिक ही चुनाव का काम चल रहा है और 31 मार्च तक मेम्बरशिप का काम पूरा कर लिया जाएगा।