माधुरी दीक्षित, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ (The Fame Game) में नजर आएंगी। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ में वह एक फिल्मी सितारे की भूमिका निभा रही हैं, जिसका किरदार उनके जीवन से एकदम भिन्न है। द फेम गेम की रिलीज से पहले माधुरी दीक्षित ने अपने किरदार और सीरीज के बारे में बात की।
इस सीरीज में माधुरी एक बॉलीवुड अदाकारा अनामिका आनंद की भूमिका में हैं ,जो एक दिन गायब हो जाती है और उसके बाद उसका जीवन बदल जाता है। डिजिटल माध्यम से शो का ट्रेलर लांच किए जाने के दौरान, 54 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें सीरीज की पटकथा पसंद आई और उन्होंने तत्काल इसमें काम करने का फैसला ले लिया।
माधुरी ने कहा, ‘मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई, मुझे उसका (किरदार) सफर अच्छा लगा। यह शोहरत के बारे में है। जब आपके जीवन में शोहरत होती है तो कौन सी जटिलताएं और कमियां हो सकती है, यह उसके बारे में है। यह कहानी एक महिला के बारे में है जिसकी जिंदगी सामान्य रूप से चल रही होती है लेकिन एक दिन वह गायब हो जाती है और सब सोचते हैं कि उसके साथ क्या हुआ होगा, वह कहां होगी?’