बालों की देखभाल को लेकर हम सभी परेशान रहते हैं। बालों को हर समय खूबसरत और मेनेजेबल बनाएं रखने के लिए क्या जतन नहीं करते लेकिन हर रोज बालों का धोना उनकी क्वालिटी को खराब करता है। बालों को हर रोज धोना संभव नहीं है लेकिन कुछ आसान टिप्स का आजमाया जाए तो बालों को हमेशा मेनेजेबल और खूबसूरत बनाया जा सकता है और वो भी उन्हें बिना धुले। जानिए क्या है वो आसान टिप्स…
ड्राई शैम्पू एक अच्छा विकल्प है बालों को हमेशा सुलझे हुए बनाए रहने के लिए। बालों में ड्राइ शैम्पू लगाएं और फिर 8 से 10 इंच की दूरी से स्प्रे करें। कुछ देर ऐसे ही रहने दें इसके बाद हल्के हाथों से ब्रश कर लें, बाल हमेशा ही सुलझे और खूबसूरत रहेंगे।
वहीं अगर बालों को धोने का वक्त ना मिले और बाहर जाना जरुरी है तो बालों को चोटी गूथ लें। ये स्कैल्प की गंदगी को भी छुपाएगा साथ ही आपको एक स्टाइलिश लिक भी देगा।
इसके अलावा सिर के बीच में बालों की बैककॉम्बिंग करके भी ना धुले बालों को मेनेजेबल बनाया जा सकता है।
बालों की पार्टिंग बदलकर भी काम चलाया जा सकता है इससे बालों को वाल्यूम भी मिलेगा और बाल साफ लगेंगे।
बालों को यूं बचाए पसीने से…
बालों की पसीने से होने वाली दुर्गंध से बचाने के लिए कई तरह के हेयरपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। दही एक नैचुलर कंडीशनर का काम करता है। इससे बचने के लिए एक कटोरी दही में दो चम्मच शहद मिलाएं। इसे अच्छे से फैंट लें और बालों की जड़ों में लगाएं। आधे घंटे तक इस पैक को लगे रहने दें और उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें।
इसके अलावा एक कटोरी में 3 चम्मच दही, 5 चम्मच मेथी पाउडर, 2 चम्मच प्याज का रस मिलाकर लगाएं। इसके एक घंटे पर धो दें। ऐसा हफ्ते में 2 बार करें सिर की खुजली दूर होगी और आपको राहत मिलेगी।
बालों में पसीने की समस्या से निजात पाने के लिए कोको पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दो चम्मच दही के साथ, एक टेबल स्पून कोको पाउडर, एक टेबल स्पून शहद और एक चम्मच कॉफी को अच्छे से मिला लें। इसे बालों की जड़ों में लगाएं। एक घंटे बाद इसे धो लें।