इस फ्लॉप फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 293 टिकट ही बिक पाए. नेटफ्लिक्स से इस फिल्म की डील की हुई थी. रिलीज हुई तो स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स बना था लेकिन जब बॉक्स ऑफिस पर यह डिजास्टर साबित हुई थी, नेटफ्लिक्स ने इसे रिजेक्ट कर दिया. इतना ही नहीं इसे अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी रिजेक्ट कर दिया.
45 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर लीड रोल में थे. फिल्म का नाम ‘द लेडी किलर’ है. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म पिछेल साल नवंबर में रिलीज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द लेडी किलर’ को 99.99 प्रतिशत का घाटा हुआ. फिल्म ने कुल 60 हजार रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे. फिल्म को अजय बहल ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप करार दिया गया.
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग बात हुई, तो इसे रिजेक्ट कर दिया. लोगों ने दावा किया कि इसका क्लाइमैक्स पूरी तरह से शूट नहीं किया गया. नेटफ्लिक्स के बाद कई ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी इसे खरीदने से मना किया, तो इसे डायरेक्ट यूट्यूब पर रिलीज किया गया.
दे लेडी किलर’ को सितंबर में टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर फ्री में रिलीज किया गया. 2 सितंबर को स्ट्रीम हुई फिल्म को अबतक 2.6 मिलियन यानी 2,631,802 व्यूज मिल चुके हैं. लोगों फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं कि फिल्म फ्लॉप क्यों हुईं?
दे लेडी किलर’ के कमेंट में एक फैंस ने लिखा, “फिल्म वाकई अच्छी है”. कई लोगों ने फिल्म में भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर की अदाकारी भी जमकर तारीफें कीं. एक ने लिखा, “यह एक अच्छी फिल्म है, दोस्तों, उन्होंने (अर्जुन कपूर) बहुत बढ़िया काम किया है.” दे लेडी किलर’ के बारें में लिखा, “मुझे पता है कि उन्होंने (अर्जुन कपूर) बहुत सी फ्लॉप फिल्में दी हैं, लेकिन यह फिल्म प्रशंसा की हकदार है.” एक अन्य दर्शक ने पूछा, “क्या सिर्फ़ मुझे ही यह फिल्म पसंद आई? मुझे लगा कि यह अच्छी फिल्म है.