LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय में कर्मचारी परिषद और लूटा (LUTA) चुनाव का बिगुल बज गया हैं। 5 साल बाद इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय में कर्मचारी परिषद के चुनाव होने जा रहे हैं। परिषद ने चुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव अधिकारी नामित करते हुए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया।
13 अप्रैल को कर्मचारियों की मतदाता सूची जारी की जाएगी। 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों का वितरण और 29 अप्रैल को मतदान होगा। उसी दिन परिणाम भी जारी होंगे।
इससे पहले 2017 में LU कर्मचारी परिषद का चुनाव हुआ था। 2 साल के कार्यकाल के बाद 2019 में चुनाव होना चाहिए था, लेकिन नहीं हो सका। उसके बाद कोविड की वजह से टल गया। अब फिर से चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के 1400 कर्मचारी मतदान करेंगे। इसमें वर्तमान अध्यक्ष राकेश यादव, महामंत्री संजय शुक्ल अपने-अपने पद के फिर दावेदार हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. रवि शंकर गुप्ता के साथ 10 अन्य सहायक चुनाव अधिकारी नामित किए गए हैं। इस बीच लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की आम सभा में अध्यक्ष व महामंत्री की सहमति से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का विलय हो गया है।
अध्यक्ष एक, उपाध्यक्ष दो, महामंत्री एक, कोषाध्यक्ष एक, मंत्री तीन, संगठन मंत्री एक, प्रचार मंत्री एक, कार्यकारिणी सदस्य सात।
29 को LUTA चुनाव का भी मतदान
लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनावों के लिए भी मतदान 29 अप्रैल को ही होगा। चुनाव अधिकारी प्रोफेसर राजीव मनोहर ने बताया प्रत्याशी 18 अप्रैल से नामांकन कर सकेंगे वही नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल हैं। 29 अप्रैल को ही मतदान होगा और इसी दिन परिणाम जारी होंगे।