लखनऊ के सबसे बड़े व्यापारी संगठन लखनऊ व्यापार मंडल ने मेयर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन करने का ऐलान किया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलने और संगठन की मांगों को पूरा करने के आश्वासन मिलने के बाद यह ऐलान किया गया है।
हालांकि इसके बाद भी संगठन में एक बड़ी राजनीति खाई नजर आ रही है। एक तरफ अध्यक्ष, महामंत्री समेत कई पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम से मिलकर समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं, व्यापार मंडल के दूसरे सबसे बड़े पदाधिकारी वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में पूरे समय प्रचार- प्रसार कर रहे हैं।डि जब उनके संगठन के लोग डिप्टी सीएम से मिल रहे थे तो पवन आलमबाग बाजार में सपा के लिए वोट मांग रहे थे।
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनके संगठन के पदाधिकारियों को बुलाया था। उन्होंने कहा था कि हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला तो यह समर्थन दिया गया है। लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की तरफ़ से शहर की तमाम समस्याओं को निजात दिलाने के लिए भाजपा समर्थित महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल को समर्थन देते का ऐलान किया है।
मिलने वालों में कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, सचेतक अनिल वर्मानी, महामंत्री विनोद अग्रवाल, अभिषेक खरे, उमेश शर्मा, जितेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष सतवीर सिंह राजू मौजूद रहे।
1 – बाजारों में स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था होना। 2 – दुकानों में जल एवं सीवर का कनेक्शन ना होने के बावजूद वार्षिक मूल्यांकन का 15.5% कमर्शियल टैक्स जमा कराया जाता है जिसे समाप्त किया जाए। 3 – कमर्शियल व्यवसाई संपत्तियों का नगर निगम कर्मचारियों द्वारा मनमाने ढंग से मूल्यांकन करना. 4. नगर निगम की बाजारों में बनी सड़कों की मरम्मत ना होना. 5 बाजारों में जलभराव की समस्या. 6. मोहन मार्केट गुरुनानक मार्केट तालकटोरा भोपाल हाउस आदि रिफ्यूजी मार्केट का मालिकाना हक व्यापारियों को दिया जाए. 7. एक मकान मालिक की कई संपत्तियां होने पर एकीकृत आईडी मल्टीपल नंबर होना चाहिए जिससे अलग-अलग भवन का कर जमा करने के लिए बार-बार वेबसाइट पर न जाना पड़े. एक साथ सभी भवनों का कर जमा किया जा सके. 8.व्यवसायिक संपत्तियों का स्वता कर निर्धारण योजना लागू की जाए. 9. बाजारों में स्ट्रीट लाइट को सुचारू व्यवस्था बनाई जाए. 10. अकबरी गेट नक्खास अमीनाबाद चारबाग महानगर भूतनाथ आलमबाग सदर आदि बाजारों के फुटपाथ के दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर विस्थापित कर बाजारों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए. 11.नगर निगम को अफसरशाही एवं भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाए. 12. बाजारों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए. 13. हर बाजारों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए. 14. बाजारों में महिला शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए 15. सीलिंग की कार्रवाई रात के अंधेरे में या बहुत सुबह न की जाए व्यापार मंडल को लेकर ही ऐसी कार्यवाही की जाए ताकि व्यापारी का उत्पीड़न ना हो सके. 16. भवन कर बकाया होने पर दुकानों पर कार्रवाई न कर भवन स्वामी पर कार्रवाई की जाए और उसका ही भवन सील किया जाए लखनऊ व्यापार मंडल