लखनऊ : पुलिस अधिकारी बन महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले दो शातिर हुए गिरफ्तार

खुद को पुलिस अधिकारी बातकर प्रदेश के कई जिलों की महिलाओं व युवतियों को ब्लैक मेल करने वाले दो शातिर अपराधियों को वीमेन पावर लाइन ने विशेष अभियान चलाकर प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया। यह लोग पहले उन्हें पुलिस में उनकी शिकायत होने के नाम पर डरवाते थे। फिर उनकी फोटो मंगवाकर अश्लील बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। इनके खिलाफ प्रदेश भर से 37 शिकायतें 1090 पर दर्ज हुई थीं।

पुलिस अधिक्षक वीमेन पावर लाइन-1090 रवि शंकर छवि के मुताबिक, सोमवार को प्रतापगढ़ देवगलपुर चकवड़ के रोहित शुक्ल और उसके साथी अश्वंश को पकड़ा गया। इनके खिलाफ 1090 में 37 शिकायतें दर्ज हैं। यह लोग फर्जी आईडी से सिम लिए थे। यह लोग महिलाओं व युवतियों को फोन कर अपने जाल में फंसा कर उनकी फोटो व निजी जानकारी जुटाते थे। फिर अश्लील मैसेज व फोटो भेजकर ब्लैक मेल करते थे। महिलाओं से लिया गया पैसा अश्वंश ही अपने गूगल पे एकाउन्ट में मंगाकर रोहित को देता था।

दोनों ने लखनऊ, हरदोई, चन्दौली, सुलतानपुर, सन्तकबीरनगर, प्रयागराज, वाराणसी, जालौन, गोरखपुर, बहराइच, फर्रूखाबाद आदि जिलों की मिहलाओं को शिकार बनाया है। पुलिस घर में दबिश देकर पकड़ न ले इसके चलते शातिर रोहित घर पर न रहकर गांव के बाहर पेड़ पर मचान बनाकर सोता था। कक्षा नौ तक पढ़ा रोहित पुलिस की आहट मिलने या बारबार पुलिस के काउंसलिंग के लिए उन आने पर नंबर बदल लेता था। उसके पास से पांच फर्जी आईडी पर सिम मिले।