लखनऊ से एक विचित्र घटना सामने आई है. यहां पर वीवीआईपी (VVIP) नंबर वाली गाड़ी से पहुंचे चोर बकरा उठाकर फरार हो गए. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद मोहल्ले के रहने वाले एक युवक ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज की. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला लखनऊ के गोमतीनगर इलाके का है. जहां एक बकरा टहल रहा था. इस बीच VVIP नंबर की कार से आए कुछ लोगों ने आसपास का माहौल लिया. जब उन्हें लगा कि आसपास कोई नहीं देख रहा है तो युवकों ने बकरे को उठाकर कार में भर लिया. वह मौके से फरार हो गए. यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है वीडियो में देखा जा सकता है कि कार सवार युवक पहले गली में टहलते हैं और फिर अचानक बकरे को पकड़ लेते हैं. जिसके बाद वह बकरे को गाड़ी में रख लेते हैं. बकरे को गाड़ी में रखते ही वहां से फुर्ती से फरार हो जाते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कार का नंबर UP 78 BV 9000 है. आरिफ नाम के एक युवक मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ पुलिस इस मामले में आरोपियों को कितनी जल्दी पकड़ पाती है. वहीं, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.