प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण एवं एवं पेजा वेबसाइट का विमोचन तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से जर्नलिस्ट सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हीरा ठाकुर राज्य मंत्री एवं अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश शासन ने कहा पत्रकारों के मौलिक अधिकारों को सरकार से दिलाने के लिए एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकारों को न्याय दिलाने का काम करूंगा।
राजधानी लखनऊ में सभागार उद्यान भवन हजरतगंज लखनऊ में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के आयोजन में मुख्य अतिथि हीरा ठाकुर राज्य मंत्री एवं अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश शासन ने ए सोसिएशन के 51 पत्रकारों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से सम्मानित करने के बाद एसोसिएशन के मांग पत्र को गंभीरता से अध्ययन करने के बाद पत्रकारों की अपेक्षित समस्या को उजागर करते हुए कहा लोकतंत्र में पत्रकारों को मौलिक अधिकार मिलने के लिए राज्यसभा एवं विधान परिषद में सीट आरक्षित होनी चाहिए साथ ही साथ पत्रकारों को बीमा एवं पेंशन पर सरकार गंभीरता से विचार करना चाहिए श्री ठाकुर ने कहा समाचार पत्र को निष्पक्षिता से प्रकाशित करने के लिए सूचना विभाग को ऐसी नियमावली बनाना चाहिए जिससे सभी समाचार पत्रों को समय से विज्ञापन एवं समय से विज्ञापन बिलों का भुगतान किया ज्यादा चाहिए तभी लोकतंत्र का चौथा स्तंभ से जुडा पत्रकार पत्रकारिता को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तथा निर्भीकता से उजागर करने के लिए पत्रकारों को उनके मौलिक अधिकारों को लागू करना चाहिए इसके लिए वह शीघ्र एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को न्याय दिलाने का काम करेंगे।
मुख्य अतिथि हीरा ठाकुर का अंग वस्त्र एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय अवार्ड से एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजेश अग्रवाल तथा उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष अमित मिश्रा ने सम्मानित किया।
भारत के राज्यों के अतिरिक्त नेपाल देश से पधारे पुणे लाल चुके वरिष्ठ पत्रकार एवं राजेश कुमार गुप्ता उत्तराखंड राजेश अग्रवाल राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभावी उत्तर प्रदेश शेर सिंह राष्ट्रीय सचिव एवं अध्यक्ष भारत नेपाल पत्रकार मैत्री संघ तथा मनोज कुमार अलीगढ़ राजीव सक्सैना आगरा ज्ञानेश्वर कुशवाहा झांसी डॉक्टर कल्पराम त्रिपाठी गोंडा डॉक्टर सत्यव्रत द्विवेदी बस्ती बलराम मौर्य अयोध्या एस के पांडे लखनऊ भूपेंद्र वर्मा बरेली शंकर सैनी मुरादाबाद हरिराम त्रिपाठी राजीव अहूजा जी पी दीक्षित आईपी यादव राजा बाबू उत्तर प्रदेश इकाई की प्रदेश अध्यक्ष अमित मिश्रा प्रदेश कोष अध्यक्ष केके मिश्रा के अतिरिक्त अन्य पत्रकारों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से सम्मानित करने के बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की उपेक्षा को लेकर सूचना विभाग के डायरेक्टर को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा उत्तर प्रदेश की सरकार सूचना विभाग में ऐसा डायरेक्टर नियुक्त किया है जो भ्रष्टाचार के अकाट में डूबा है यह सूचना डायरेक्टर पत्रकारों के साथ अभद्रता से पेश आता है और अपने दो दलाल के माध्यम से खुलेआम विज्ञापन मे 40 पर्सेंट कमीशन एवं सरकार का विज्ञापन संपादकों को देने के लिए एजेंसियों के माध्यम से 15 पर्सेंट कमीशन अपनी तैनाती दिनांक से ही शुरू कर दी थी जो आज भी चली आ रही है जिससे पत्रकारों में काफी आक्रोश है उपरोक्त डायरेक्टर द्वारा उत्तर प्रदेश के पत्रकारों की जहां उपेक्षा एवं प्रताड़ित कर रहा है वहीं पर कई अन्य राज्यों से प्रकाशित अखबारों को करोड़ों रुपए के विज्ञापन निर्गत कर यह साबित कर दिया है कि वह कितने भ्रष्टाचार के अकाट में डूबे हैं श्री कुशवाहा ने केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से लोकसभा चुनाव कराने के पूर्व सूचना विभाग के डायरेक्टर एवं दो बाबू मौर्य एवं प्रमोद की विज्ञापन कमीशन में करोड़ों रुपए की हेरा फेरी के माध्यम से अर्जित की गई संपत्ति को पद से हटकर के सी बी सी आई डी जांच करने की मांग की है।
श्री कुशवाहा ने कहा उपरोक्त डायरेक्टर ने ऐसे लोगों की मान्यता दे रखी है एवं ऐसे लोगों को सचिवालय पास जारी कर रखे हैं जिनका पत्रकारिता से कोई लेना-देना नहीं है और जो वास्तविक पत्रकार है उनको विधानसभा एवं लोक भवन में समाचार कवरेज किए जाने के लिए रोक लगा दी है साथ ही साथ मान्यता की बैठकर नहीं की जा रही हैं और जिनकी मान्यता पहले से है उनके परिचय पत्र निर्गत नहीं किए जा पा रहे हैं साथ ही साथ संपादकों की मान्यता समाप्त करना एवं संपादकों के संपादक कार्ड पर रोक लगा देना लोकतंत्र की खुलेआम हत्या है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हीरा ठाकुर एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा तथा सराफा के प्रमुख व्यवसाय एवं उद्योगपति सुरेश गुप्ता मैं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की वेबसाइट को आयोजन में लॉन्च किया उपरोक्त अवसर पर अन्य पत्रकारों ने शासन एवं प्रशासन पर उंगली उठाते हुए पत्रकार उत्पीड़न एवं शोषण से एसोसिएशन को अवगत कराया कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने की तथा संचालन राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य एवं कार्यालय प्रभारी राजीव आहूजा ने संचालन किया उपरोक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों से वरिष्ठ पत्रकार आयोजन में उपस्थित रहै।