लखनऊ : अन्तः जनपदीय ट्रांसफर न होने से परेशान हैं प्रदेश के शिक्षक

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के पारस्परिक तबादले को लेकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में 7 अगस्त को विभाग की समीक्षा बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि शिक्षकों के जिले के अंदर स्थानांतरण होना है एवं समान कैडर व ग्रेड के दो शिक्षक आपसी सहमति से पारस्परिक तबादला चाहते हैं तो उनका तबादला किया जाये। बेसिक शिक्षा मंत्री ने इसकी मंजूरी के निर्देश भी दे दिए हैं। जनपद के अंदर स्थानांतरण न होने से शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है बता दें कि अपने जनपद के अंदर होते हुए भी शिक्षकों को 50 से 60 किमी जाना पड़ रहा है जबकि अपने ग्रह ब्लॉक में जगह होने के बावजूद भी शिक्षक रोज लंबी दूरी तय कर रहे हैं। सरकार द्वारा अगस्त के अंतिम सप्ताह में संभावित स्थानांतरण आधा सितम्बर बीत जाने के बाद भी स्थानांतरण होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं जिस से शिक्षक काफी परेशान हैं।