लखनऊ: प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले के ऐतिहासिक जन्म दिवस के पावन अवसर पर शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र कटियार द्वारा लखनऊ के लालबाग़ में राज्य कार्यालय का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अर्जक संघ और शोषित समाज दल के कार्यकर्ताओ ने भाग लिया. राज्य कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद कटियार ने अपने सम्बोधन के दौरान शोषित समाज दल व अर्जक संघ दोनों संघठनो के निर्माण की ऎतिहासिक पृष्ट्भूमि के बारे में बताया. यहां उन्होंने तथागत बुद्ध, सावित्री बाई फुले , ज्योतिबा फुले ,फातिमा शेख ,बाबा साहेब डा. अम्बेडकर,पेरियार रामास्वामी नायकर, क्षत्रपति साहू जी महाराज ,सिक्ख संतो और अन्य बहुजन महापुरुषों पर विचार डाले.
बता दें की शोषित समाज दल का गठन महामना रामवस्वरूप वर्मा और अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने मिलकर किया था. इस राजनीतिक दल के अलावा उनके बीच अर्जक संघ एक महत्वपूर्ण प्रयास था जिसके जरिए समाज में उच्च जातियों के वर्चस्ववाद को चुनौती दी जा रही थी. अर्जक संघ और शोषित समाज दल का अस्तित्व तो वर्तमान में भी है.लेकिन रामस्वरूप वर्मा और जगदेव प्रसाद के बाद इसमें कमी आयी.
गौरतलब है की अर्जक संघ ने तीन बड़े परिवर्तन किए: ब्राह्मणवादी विवाह के स्थान पर अर्जक विवाह, मरने पर होने वाले ब्रह्मभोज के स्थान पर शोक सभा का विकल्प दिया और ब्राह्मणवादी तीज-त्यौहारों के स्थान पर 11 प्रमुख पर्व मनाने पर जोर दिया.
इस आयोजन के दौरान रामचंद कटियार ,डा.टी एस रही , धर्मपाल,जमील अहमद, मुन्नालाल ,वीरबहुर , शिव सिंह बौद्ध ,रवीन्दर कुमार कटियार आदि लोग उपस्थित रहे.