लखनऊ : राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त 73 शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु आदेश जारी किया गया

शिक्षा निदेशक( बेसिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त 73 शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु आदेश जारी किया गया , प्रदेश स्तर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार शिक्षक शिक्षिकाओं हेतु सबसे बड़ा पुरस्कार होता है जिसके तहत चयनित व सम्मानित शिक्षक को 25000 रुपये , दो साल का सेवा विस्तार व एक वेतन व्रद्धि के बराबर अतिरिक्त वेतन देय होती है ।
मैनपुरी से राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु महेंद्र प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नाहिली प्रथम विकास खण्ड घिरोर को चयनित किया गया था जिनको ज़िलाधिकारी महोदय द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा । सम्मान हेतु सामग्री प्राप्त करने हेतु सभी सम्बंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा निदेशक द्वारा पत्र भेज दिया गया है ।
अपने शैक्षिक कार्यो व कुशल विद्यालय संचालन को लेकर महेंद्र प्रताप सिंह को पूर्व में दो बार ज़िलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है । महेंद्र प्रताप सिंह के नाहिली पर नियुक्ति के समय नामांकन संख्या 74 थी जो कि वर्तमान में 230 है । अपने कार्यो से इन्होंने विद्यालय को उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट विद्यालयो की सूची में ला खड़ा किया जिसके लिए शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा इन्हें सम्मान प्राप्त हुआ था। नाहिली के बच्चो विप्रो का राष्ट्रीय अर्थियन पर्यावरण मित्र पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था जिसके लिए विप्रो द्वारा विद्यालय को सम्मान के साथ 1 लाख रुपये भी दिए गए थे ।।
इस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर इन्हें राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजा जाएगा । महेंद्र प्रताप सिंह अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व अपने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को देते है । जिन्होंने विद्यालय को आगे बढ़ाने में उनका सदैव साथ दिया ।