लखनऊ :मेडिकल लैबोरेट्री प्रोफेशनल सप्ताह- 2020 की वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शुरुआत

लखनऊ: आज मेडिकल लैबोरेट्री प्रोफेशनल सप्ताह (17-23, जुलाई,2020) के शुभारंभ के अवसर पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आज से साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यवक्ता श्री मान के.एस. सेहरावत जी, नई दिल्ली के उद्घाटन भाषण के द्वारा किया गया. जिसमें उन्होंने ने इस सप्ताह की उपयोगिता पर बिंदुवार प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक डॉ अनिल मौर्य द्वारा किया गया और उन्होंने बताया कि इस पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन देश भर में किया जाएगा. जिसमें ब्लड डोनेशन, पौधरोपण, स्लोगन राइटिंग इत्यादि का समावेश रहेगा.कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज से संजना भट और सहयोग अमित ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रंजीत गुप्ता, डॉ राज अवस्थी, सुफल वर्माअरुण त्रिपाठी, एम ए अंसारी और शुआत्स प्रयागराज, पैसिफिक कॉलेज गोरखपुर के स्टूडेंट्स के द्वारा वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सहभागिता प्रस्तुत की गई.