लखनऊ: मा0 मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का एनआईसी में हुआ सजीव प्रसारण


लखनऊ: मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के लखनऊ में आयोजित युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम में खेल सामाग्रियों का वितरण किया।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर कहा कि गांव के युवाओं को खेल से जोंड़ना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। युवा अगर खेल से जुड़ता है तो वह गांव के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है साथ ही वह नशे से भी मुक्त रहता है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान होना चाहिए और ओपन जिम भी हो, जिससे युवा पीढ़ी स्वस्थ और प्रतिस्पर्धी बनेंगे व उनके अंदर टीम भावना भी विकसित होगी, जिससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ओलंपिक पदक जीतने वाला भी लगातार परिश्रम के बाद ही पदक प्राप्त करता है और उसकी शुरूआत भी निचले स्तर से ही होती है। युवाओं के सशक्त बनने से समाज का विकास होता है। सभी जनपदों में खेल सामाग्री/किट वितरित की जा रही है। युवा बिना भेदभाव के आपस में मिलकर इन खेल सामाग्रियों का प्रयोग करेंगे। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर राजस्व ग्राम में युवक मंगल दल का गठन कर उन्हें खेल सामाग्री उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजीव प्रसारण एनआईसी में किया गया, जिसमें मा0 कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ ही विधायक फाफामऊ श्री विक्रमाजीत मौर्य, मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा0 विधायक कोरांव-श्री राजमणि कौल, जिलाधिकारी-श्री भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी-श्री आशीष कुमार, उप निदेशक युवा कल्याण श्री सन्दीप कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री दिनेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी के द्वारा जनपद के 05 चयनित मंगल दलों को जिसमें से 03 युवक एवं 02 महिला मंगल दलों के 02-02 आमंत्रित युवाओं को खेल प्रोत्साहन सामाग्री वितरित की गई। प्रोत्साहन सामाग्री का वितरण शंकरगढ़ के पहाड़ी कला युवक मंगल दल, धनूपरु के वीरापुर धोबाह युवक मंगल दल, हण्डिया के सियाडीह युवक मंगल दल, सैदाबाद के डुढ़ुआ महिला मंगल दल एवं माण्डा के केडवर महिला मंगल दल को किया गया। खेल प्रोत्साहन सामाग्री में मंगल दलों को वाॅलीबाल 4 अदद, वाॅलीबाल नेट 2 अदद, फुटबाल 04 अदद, इन्फलेटर 2 अदद, डिप्स स्टैण्ड 01 जोड़ा व स्किपिंग रोप 01 अदद उपलब्ध करायी गयी। मा0 मंत्री ने मंगल दलों को खेल सामग्री वितरण के उपरांत युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मंगल दलों की ग्रामीण विकास में महती भूमिका है। युवाओं को अपने-अपने ग्रामों के विकास में अभिरूचि रखनी चाहिए और एक सार्थक समाज की व्यवस्था में योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की यह कल्पना ही नहीं बल्कि सपना भी है कि पूरे उत्तर प्रदेश की महिलाएं/युवाओं का सशक्तीकरण हो। जब सशक्त युवा होता है तब सशक्त राज्य, देश एवं समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि यह योजना बहुत ही पुरानी थी, जिसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस योजना को फिर से शुरू किया है और आज हजारों की संख्या में मंगल दल बन रहे है, जिससे युवा पीढ़ी को जोड़ा जा रहा है
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ