10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने मंत्रिपरिषद के अपने 30 सहयोगियों को जिम्मेदारी दी है और सभी को अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में हर सप्ताह कम से कम दो दिन प्रवास करने को भी कहा गया था। इसके पीछे की रणनीति उपचुनाव वाली सभी सीटों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं का भी मन टटोलना है।
सीएम योगी के अलावा यूपी बीजेपी कोर कमेटी में शामिल दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल भी इस बैठक में ‘टीम 30’ के मंत्रियों के साथ मौजूद रहे।
‘टीम 30’ की पिछली दो बैठकों से अलग इस तीसरी बैठक में पार्टी के उन पदाधिकारियों को भी मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया था, जिनको उपचुनाव की तैयारियों के लिए मंत्रियों के साथ अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की ओर से जिम्मेदारी दी गई थी।
इस बैठक में ना सिर्फ उपचुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया गया बल्कि सरकार और संगठन से जुड़े सभी अहम लोगों को एक साथ बैठक में बुलाकर सीएम योगी ने सरकार और संगठन के सामंजस्य को और मजबूत करने का एक संदेश भी दिया है।
सीएम योगी ने इस बैठक में इस बात पर भी खासा जोर दिया कि सरकार और संगठन के बीच समन्वय बनाए रखने के साथ-साथ हमें अपने सहयोगी दलों के साथ भी बेहतर तालमेल बनाकर उपचुनाव की तैयारियों को समय से पूरा करना है।