लखनऊ: समाज मे गरीब और असहाय के लिए सराहनीय कार्य कर रही डॉ० प्रियंका मौर्या

लखनऊ सिटी की रहने वाली डॉ० प्रियंका मौर्या निरंतर समाज सेवा को लेकर सुर्खियो में रहती हैं.डॉ० प्रियंका मौर्या हर दिन निरन्तर प्रयास से असहाय और गरीब लोगों की सेवा सच्चे हृदय से करती दिख ही जाती हैं . बताते चले कि डा० प्रियंका मौर्या लखनऊ में होम्योपैथिक डॉक्टर हैं और इसके अलावा कांग्रेस में महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. कल बीते दिन शुक्रवार को कुछ जगह पर जाकर डॉ प्रियंका मौर्या कई लड़कियों से मिली और उनका हाल जाना, उन्हें इस दौरान कई ऐसी लड़कियां मिली जो सिलाई का कार्य सीखती हैं और सिलाई जानती भी हैं लेकिन उनके पास सिलाई मशीन न होने के कारण कुछ कार्य नही कर सकती. इन लड़कियों को अचर्ना शर्मा के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है . कल एक बूढ़ी महिला से भी डॉ मौर्या की मुलाकात हुई जिनके घर शादी थी ,महिला बहुत ही गरीब थी उन्हें डॉ० मौर्या ने अपने पास से उन्हें उनकी बेटी की शादी में कुछ सहायता की. डॉ प्रियंका मौर्या से बात करने पर बताया कि ये सब वो अपनी स्वेच्छा से करती हैं,उन्हें यह सब करके अच्छा लगता है . वो हमेशा यही चाहती हैं कि हर महिला अपने पैरों पर खड़ा होकर कार्य कर सके .

डॉ० प्रियंका मौर्या सभी से अपील करती है कि मनोयोग से की गई सेवा भाव से पुण्य मिलता है और जीवन मे खुशी मिलती रहती है ” उन्होंने बताया कि जिन लोगो के पास सिलाई मशीन है और बेकार में रखी है उनका उपयोग न हो रहा हो तो वो मो० नम्बर-. 7667238292 पर सम्पर्क करके सिलाई मशीन दे देंगे तो कुछ लड़कियों का भला हो जायेगा. डॉ० प्रियंका मौर्या के साथ उनकी सहयोगी अंकिता निगम, अभिषेक मौर्या, नेहा और उनके सहयोगी जन उपस्थति रहे.