लखनऊ:अटल कन्वेंशन हॉल में व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया गया।

लखनऊ:(द दस्तक 24 न्यूज़) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कल अटल कन्वेंशन हॉल लखनऊ में व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिधवी, उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री आसिफ अरुण एवं कई सांसद व विधायकों ने व्यापारी समाज की समस्याओं को सुना और समाधान का शासन दिया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा एवं प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता दिलीप सेठ और उनकी प्रदेश कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई गई। जिसमें शाहजहांपुर से प्रदेश मंत्री धर्मपाल रैना, प्रदेश संगठन मंत्री सुल्तान अहमद खां, प्रदेश प्रचार मंत्री कपिल गुप्ता ने शपथ ग्रहण की एवं प्रदेश के सभी जनपदों के जिला अध्यक्षों एवं महामंत्रीयो को भी शपथ ग्रहण कराई गई। जिसमें शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ एवं महामंत्री नाजिम खा शपथ ग्रहण की। इस महाकुंभ में शाहजहांपुर से जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के नेतृत्व में लगभग 100 पदाधिकारी ने उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें नाजिम खान, रोहित अग्रवाल, सुनील गुप्ता, मुकेश गुप्ता, धर्मपाल रहना, लक्ष्मण प्रसाद, हरिओम अग्रवाल, पुनीत रस्तोगी, चंद्रप्रकाश गुलाटी, अतुल गुप्ता, सतनाम सिंह चावला गौरव, वल्लभ गुप्ता, शकील अहमद, अशोक अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता आदि शामिल हुए।

Leave a Comment