लखनऊ: देवरिया के दादा एवं दादी तथा पिता द्वारा ठुकराई गई दोनों कुशवाहा समाज की बच्चियों ने नानी के यहां पलकर टेबल टेनिस में जीता गोल्ड मेडल

(द दस्तक 24 न्यूज़) 23 जुलाई 2024 कुशवाहा समाज की नेत्री केतकी कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि मेरी बेटी की शादी देवरिया के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुई थी मेरी दो नातिन जब जुड़वा पैदा हुई तो मेरी नातिन के दादा एवं दादी एवं पिता ने घर से निकाल दिया। जिसे मैं कानपुर में रहकर लालन पालन करते हुए अच्छी शिक्षा देते हुए उन्हें इस लायक बनाया कि आज हमारी दोनों नातिन जीत कर आई है टेबल टेनिस में डबल और सिंगल सिल्वर और गोल्ड दोनों मेडल लेकर आई है।

समाजसेविका नानी ने दोनों नातिन के प्रति बहुत खुश हूं यह वही बच्चियों हैं जिनके पिता और दादी तथा दादा निवासी देवरिया वरिष्ठ परिवार ने घर से निकाल दिया था और लड़का की चाहत में दूसरी शादी कर ली थी की लड़कियां जुड़वा पैदा हुई है आप सभी का आशीर्वाद रहेगा तो एक दिन आसमान छुएंगे और जलने वालों का मुंह काला होगा इतना आशीर्वाद दें कि अबकी बार नेशनल में भी गोल्ड लेकर आ जाएं और अब लड़कियों को अनदेखा न किया जाए मेरी होनहार परियों को आशीर्वाद दीजिए सभी से यही आशा है। उपरोक्त दोनों बच्चियों का कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन द्वारा राजधानी लखनऊ में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने स्वागत सम्मान समारोह समाज के आयोजित सम्मेलन में किए जाने का निर्णय लिया है।