लखनऊ : कानपुर हत्याकांड में शहीद पुलिस के जवानों को “आप” ने दी श्रद्धांजलि

कानपुर हत्याकांड में शहीद पुलिस के जवानों को बीते शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आम आदमी पार्टी ने श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन देकर मांग की कि इस हत्याकांड की हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जाँच हो जिससे खुलासा हो सके कि इस दुर्दांत हत्यारे को किसका राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था और इस हत्याकांड के पीछे का मास्टरमाइंड कौन था इसके साथ ही पार्टी ने एक और मांग की कि योगी सरकार प्रदेश के सभी प्रकार के सुरक्षा बलों के जवानों की शहादत पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि और पुलिस के जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट और अत्याधुनिक हथियार देने का तत्काल आदेश पारित करें । इसी क्रम में लखनऊ जिला इकाई ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी ।

श्रद्धांजलि सभा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. इमरान लतीफ, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी, छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, के के श्रीवास्तव उत्तर विधानसभा अध्यक्ष, अनिल श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, महमूद खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष ,पवन मौर्या , जितेंद्र सैनी , किश्वर जहां सभी वार्ड सभी वार्ड अध्यक्षों के अलावा अन्य साथी उपस्थित रहे