लखनऊ : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नर्वदेश्वर विधि महाविद्यालय, चिनहट द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया

नर्वदेश्वर विधि महाविद्यालय, चिनहट, लखनऊ में दिनांक 08.03.2025 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महाविद्यालय द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कुलदीप मणि त्रिपाठी, मुख्य स्थयी अधिवक्ता जिन्हे महाविद्यालय के प्रबंधक महोदय प्रो० नरेंद्र मणि त्रिपाठी जी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, प्राचार्य डा० वि० के० शुक्ल द्वारा श्री अमरजीत त्रिपाठी, अध्यक्ष, राज्य उपभोक्ता फोरम, का स्वागत एवं माल्यापर्ण और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया, श्री जोगंदर सिंह, अध्यक्ष, राष्ट्रीय खालसा विश्व एकता मिशन को उप प्रबंधक महोदय डा० दुर्गेश मणि त्रिपाठी, तथा महाविद्यालय की सी० ई० ओ० महोदया डा० दीप्ती मणि त्रिपाठी द्वारा श्रीमती प्रयागमति, केंद्रीय शासकी अधिकरण, को माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया और कार्यक्रम का आंरभ किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा उपरोक्त विषय पर अपनी बात रखी तथा सभी विधि के छात्रों द्वारा इनक्म टैक्स एवं वित्तीय लाभार्थी महिलाओं के लाभ के विषय पर अपनी बात को साझा किया और उसकी विशेषताएं साझा किया गया।

महाविद्यालय के प्रबंधक महोदय, उप प्रबंधक महोदय डा० दुर्गेश मणि त्रिपाठी, सी० ई० ओ० डा० दीप्ती मणि त्रिपाठी, अतिविशिष्ट महोदय एवं डा० वि० के० शुक्ल द्वारा कार्यक्रम आशिर्वाद एवं सम्मान देकर सभी विधि के छात्रों को सम्मानित किया गया और सफल रूप से कार्यक्रम का समाप्न किया गया ।

Leave a Comment