लखनऊ : कोविड-19 में मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट की उपयोगिता पर क्रिएटिविटी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न ।

मेडिकल लैबोरेट्री प्रोफेशनल सप्ताह (17-23, जुलाई,2020) के पांचवें दिन 21 जुलाई को शीर्षक कोविड-19 में मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट की उपयोगिता पर क्रिएटिविटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर से छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया।
एन.एम.एल.पी.डब्ल्यू-2020 के यूपी संयोजक डॉ अनिल मौर्य ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रम के चौथे दिन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट ने उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिए और अपनी कला कौशल का नमूना अपनी पेंटिंग, ड्रॉइंग और पोस्टर के माध्यम से प्रेषित किए जिसके लिए सभी सहभागियों को बहुत बहुत बधाईयां व अग्रिम शुभकामनाएं, इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में अरुण त्रिपाठी, अमित और संजना भट का विशेष सहयोग रहा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में राशिका गुप्ता, शिवानी श्रीवास्तव, कुमार गौरव गिरी, आयशा खान, आयुष शुक्ला, मेधा कर्णिका, रविता केसरवानी, सौरभ सिंह, अमित कुमार प्रजपति, पूजा सिंह,रामेश्वर कुमार प्रजापति, अनामिका मौर्य, ऐंद्री पांडेय,श्रेया, रिद्धि पटेल, विनीता सिंह, रिंकी जयसवाल, प्रिया सिंह चौहान, मनोहर सिंह, प्रशांत यादव,दीपक मिश्रा,नितेश वर्मा,मुस्कान,प्रियांजली शर्मा,आंचल चौधरी, शृष्टी चतुर्वेदी, शिखा उपाध्याय, शीतल सोनी, मोनिका मसीह, प्रथम कुमार, प्रभाकर सिंह, बेला इड्रिशी, जूही इड्रिषी, रवि जायसवाल, अभिषेक कश्यप, योगेन्द्र कुमार और गुफरान सिद्दिकी ने अपनी कला कौशल का परिचय दिए।