राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मियों की ओर से अनुशासनहीनता और लापरवाही करने के अनेकों मामले सामने आते रहते हैं, जिसमें उन्हें अलग-अलग तरह के दंड भी दिए जाते हैं। इसी से जुड़ा हुआ एक नया मामला सामने आया, जहां पुलिसकर्मियों की ओर से की गई अनुशासनहीनता के बदले उन्हें 5 किलोमीटर की दौड़ लगाने का दंड दिया गया।
पूरा मामला लखनऊ के गोमतीनगर थाने का है। जहां तैनात आरक्षी ओमकार पटेल की बीते 29 अप्रैल को लखनऊ से बाहर वाराणसी जिले में शादी का कार्यक्रम था। जानकारी के अनुसार, आरक्षी ओमकार के विवाह कार्यक्रम में गोमतीनगर थाने में ही तैनात कॉन्स्टेबल लक्ष्मी नारायण, अनिल यादव और आशुतोष यादव बिना किसी उच्चाधिकारी को सूचित किए लखनऊ से बाहर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया कि लखनऊ से बाहर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने न तो थाने में तैनात किसी आलाअफसर को सूचित किया और न ही किसी उच्चाधिकारी से इसकी अनुमति ली, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। जिसके चलते तीनों कॉन्स्टेबल्स को 28 मई को सुबह 6 बजे लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में 5 किलोमीटर की दौड़ लगाने का दंड दिया गया है।