लखनऊ में सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। जन समस्याओं और जन शिकायतों का मेरिट आधारित त्वरित समाधान पर जोर देते हुए सीएम ने कोविड से बचाव की तैयारियों‚ शीतलहर में आम जन को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जारी प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा–निर्देश दिए
उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले संवाद के माध्यम से धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की अभूतपूर्व कार्रवाई फिर से की जाए। लोगों ने व्यापक जनहित को प्राथमिकता देते हुए स्वत:स्फूर्त से लाउडस्पीकर हटाये।
जिले के दौरों के समय मैंने अनुभव किया है कि कुछ जिलों में फिर से यह लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं। यह स्वीकार्य नहीं है। आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार है।
सभी धर्मगुरुओं के साथ संवाद बनाते हुए शांतिपूर्ण माहौल के बीच क्रिसमस आयोजन मनाने की व्यवस्था हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी धमांर्तरण की घटना न होने पाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडलायुक्त‚ जिलाधिकारी‚ पुलिस कप्तान‚ डीआईओएस‚ बीएसए‚ जिला पूर्ति अधिकारी जैसे जनता से सीधा जुड़ाव रखने वाले सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में ही आम जन से मिलें।
कैंप कार्यालय की व्यवस्था केवल कार्यालय अवधि के उपरांत अथवा अवकाश के दिनों में ही होनी चाहिए। नवंबर माह में अच्छा कार्य करने वाले जिलाधिकारियों‚ पुलिस कप्तानों‚ थानों और तहसीलों से औरों को प्रेरणा लेनी चाहिए‚ संतोषजनक प्रदशंर्न न करने वाले जिलों‚ थानों और तहसीलों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है।
सीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कई देशों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। यद्यपि प्रदेश में अभी स्थिति पूरी तरह सामान्य है‚ फिर भी हमें सतर्क–सावधान रहना होगा। यह समय घबराने का नहीं‚ सतर्क और सावधान रहने का है। अस्पतालों‚ बस‚ रेलवे स्टेशन‚ बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें।