मीरपुर टेस्ट की चौथी पारी में 45 पर 4 विकेट गंवाए, भारत को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत

मीरपुर टेस्ट के चौथे दिन भारत को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत हैं। टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (26) और नाइट वॉचमैन जयदेव उनादकट (3) नाबाद हैं। बांग्लादेश को चौथे दिन जीत के लिए भारत के 6 विकेट गिराने होंगे। तीसरे दिन के आखिरी सेशन में 145 रन के टारगेट का पीछा करने में भारत ने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए।
शनिवार को बांग्लादेश ने 7/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम करीब ढाई सेशन के खेल में 231 रन बनाकर ऑलआउट हुई। उनके लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 73 और ओपनर जाकिर हसन ने 51 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले। वहीं, उमेश यादव और जयदेव उनादकट के हाथ एक-एक सफलता मिली।

तीसरे दिन भारत ने 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया ने ओपनर शुभमन गिल (7), चेतेश्वर पुजारा (6), केएल राहुल (2) और विराट कोहली (1) विकेट गंवाए। मेहदी हसन मिराज ने 3 और शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया
पहला: तीसरे ओवर की पहली बॉल पर शाकिब ने राहुल को विकेट के पीछे नुरुल के हाथों कैच कराया।
दूसरा : 8वें ओवर में पुजारा को मेहदी हसन मिराज की बॉल पर नुरुल ने स्टंपिंग कर दिया।
तीसरा : 14वें ओवर में नुरुल हसन ने मेहदी हसन मिराज की बॉल पर शुभमन गिल को स्टंपिंग कर दिया।
चौथा : 20वें ओवर में मेहदी हसन मिराज ने मोमिनुल हक के हाथों कैच कराया।
लिटन दास का 15वां अर्धशतक, जाकिर हसन की पहली फिफ्टी
बांग्लादेश की दूसरी पारी में लिटन दास (73) ने अर्धशतक जमाया। यह उनका 15वां टेस्ट अर्धशतक है। उन्होंने नुरुल हसन के साथ 46 और तस्कीन अहमद के साथ 60 रनों की पार्टनरशिप की। इन पार्टनरशिप की बदौलत टीम ने 231 रन का स्कोर बनाया। एक समय टीम ने 102 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।
लिटन से पहले जाकिर हसन (51) ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। हसन ने पिछले मुकाबले में डेब्यू किया था। उस मुकाबले में उनके बल्ले से शतक आया था।
पहला : नजमुल हसन शान्तो को अश्विन ने LBW कर दिया।
दूसरा : 13वें ओवर में सिराज की गेंद मोमिनुल हक के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पंत के दस्तानों में चली गई।
तीसरा : शाकिब 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें 25वें ओवर में जयदेव उनादकट ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
चौथा : 32वें ओवर में मुश्फिकुर रहीम को अक्षर पटेल ने LBW कर दिया।
पांचवां : जाकिर हसन अर्धशतक बनाकर आउट हुए। 43वें ओवर में उन्हें उमेश यादव ने डीप थर्ड मैन में सिराज के हाथों कैच कराया।
छठा : अक्षर पटेल ने 46वें ओवर में मेहदी हसन मिराज को शून्य पर LBW कर दिया।
सातवां : 54वें ओवर में अक्षर ने नुरुल को पंत के हाथों स्टंपिंग कराया।
आठवां : सिराज ने 67वें ओवर में लिटन दास को क्लीन बोल्ड कर दिया।
नौवां : 68वें ओवर की पहली बॉल पर अश्विन ने तैजुल इस्लाम को LBW किया।
दसवां : खालिद मिडविकेट की दिशा में खेलकर सिंगल चुराना चाहते थे, लेकिन गिल के थ्रो पर अक्षर ने रनआउट किया।
पहला सेशन : 64 रन बने, 4 विकेट भी गिरे
दिन का पहला सत्र गेंदबाजों के नाम रहा। इसमें 4 विकेट गिरे। हालांकि, 64 रन भी बने। लंच तक दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर 71/4 है। इस सेशन में मेजबान टीम 16 रनों से पीछे थी।यह सेशन बांग्लादेश के नाम रहा। एक समय टीम ने 102 पर 5 विकेट गंवा दिए थे। एक समय लग रहा था टीम बड़ा टोटल नहीं रख पाएगी, लेकिन लिटन दास और तस्कीन के बीच की साझेदारी ने टीम का स्कोर 195 रन पहुंचा दिया। इस सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने भी तीन विकेट हासिल किए। पर रन ज्यादा तेजी से बने। दूसरे सेशन के बाद बांग्लादेश का स्कोर 195/7 था।दिन के तीसरे सेशन में 7 विकेट गिरे। बांग्लादेश ने 10.2 ओवर में 36 रन बनाने में अपनी दूसरी पारी के 3 विकेट गंवा दिए। टीम 231 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं, 145 रन के टारगेट का पीछा करते उतरी टीम इंडिया ने 23 ओवर में 45 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। सेशन बांग्लादेश के नाम रहा।