यूपी सरकार के लिए लॉकडाउन अच्छा है ,ऐसे हो रही कमाई

यूपी में मास्क नहीं पहनने पर 50.73 लाख चालान काटकर 81.53 करोड़ वसूले, सबसे ज्यादा चालान बनारस में काटे

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच यूपी सरकार के राजस्व को काफी फायदा हुआ है। बाजार में डेढ़ रुपए वाला मास्क 15 और 17 रुपए वाला एन-95 मास्क 150 रुपए में बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही, लेकिन मास्क नहीं पहनने वालों के चालान जरूर काटे जा रहे हैं। राज्य में अब तक 50 लाख 73 हजार 327 लोगों के चालान काटे गए हैं। इन लोगों से 81 करोड़ 53 लाख 39 हजार 399 रुपए वसूले जा चुके हैं। जबकि लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में पुलिस अब तक 175 करोड़ 17 लाख 94 हजार 865 रुपए जुर्माना वसूल चुकी है।

मास्क न लगाने वालों के सबसे ज्यादा चालान बनारस में काटे गए हैं। कानपुर नगर दूसरे, प्रयागराज तीसरे, लखनऊ चौथे और गाजियाबाद पांचवे नंबर पर है। ऐसे लोगों से सबसे ज्यादा जुर्माना बरेली में वसूला गया। इसके बाद लखनऊ, प्रयागराज, उन्नाव और आगरा का नंबर आता है।

हाईकोर्ट लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता वीके सिंह कहते हैं कि यदि जुर्माने में जनता से वसूली गई रकम का इस्तेमाल महामारी से निपटने के लिए की जाए तो काफी सहूलियत होगी। एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने में करीब 5 करोड़ का खर्च आता है। इतने रुपयों से प्रदेश 40 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा सकते हैं। 100 बेड के सुविधायुक्त 6-7 कोविड अस्पताल बन सकते हैं।