रायपुर /तिल्दा- सिनोधा मार्ग से हटेगी शराब दुकान

तिल्दा नेवरा :- नेवरा – सिनोधा मुख्य मार्ग पर स्थित देशी व विदेशी शराब दुकान व रोड के दोनों ओर लगने वाली चखाना दुकानों से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं । इस रास्ते से गुजरने में महिलाओं के मन में शराबियों के कारण डर का महौल बना रहता है इसे लेकर वार्ड 6 के पार्षद मनोज निषाद व वार्ड 7 के पार्षद सतीश निषाद के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने धरना दिया था । इसके बाद शराब दुकान को हटाने आबकारी विभाग ने निविदा जारी कर दी है जिला आबकारी उपनिरीक्षक अरविंद साहु व तत्कालीन नायब तहसीलदार नंदकुमार सिन्हा ने 1 माह में शराब दुकान हस्तांतरित करने निविदा जारी करने को कहा था । 4-5 महीनों तक कार्यवाही न होते देख पार्षदों वार्डवासियों व छात्राओं ने विधायक प्रमोद शर्मा से शराब दुकान हटाने की मांग की जिस पर विधायक ने आबकारी मंत्री से निवेदन किया था कि शराब दुकान को दुसरी जगह स्थानांतरित किया जाए । अब उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर द्वारा शराब दुकान नेवरा के लिए निविदा जारी की गई है ।