दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी योगेंद्र कुमार मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि AWBI एवं हैड वार्डर तिहाड जेल के नेतृत्व में विश्व कल्याण दिवस पखवाड़ा मनाया गया

हर साल की तरह इस साल भी योगेंद्र कुमार मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि AWBI एवं हैड वार्डर तिहाड जेल के नेतृत्व में विश्व कल्याण दिवस के अवसर पर पशुओं पर क्रूरता रोकने के लिए एक हफ्ते का पखवाड़ा मनाया इस जागरूकता पखवाड़े का अंतिम कर्यक्रम राजकीय को-एड सीनियर सेकेंडरी विद्यालय रघुवीर नगर दिल्ली में किया, इस पखवाड़े में बच्चों को जागरूक करने के लिए ” पशुओं पर क्रूरता एवम पशुओ के कल्याण ” विषय पर निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया , इस अवसर पर योगेंद्र कुमार ने बच्चों बताया कि पशुओं से हमें करुणा की भावना रखनी चाहिए इनका भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता मीना ने भी बच्चों को पशुओं के कल्याण के कार्य करने के लिए प्रेरित किया , इस अवसर में बी के पांडे , इंदर सोनी मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि AWBI तथा अनिल चौधरी, वीरेंद्र कुमार , राम निवास यादव, जोगेन्दर कुमार एनिमल केअर टेकर ने भी बच्चो को चाइनीज मांझा इस्तेमाल ना करने की अपील की ।